GST Collection April 2022: अप्रैल में फिर टूटा रिकॉर्ड, सरकारी खजाने में आए 1.68 लाख करोड़ रुपये
AajTak
April GST collection: अप्रैल 2022 में एक महीने पहले यानी मार्च 2022 की तुलना में 25 हजार करोड़ रुपये ज्यादा जीएसटी कलेक्शन हुआ. मार्च 2022 में सरकार को जीएसटी से 1,42,095 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे.
माल एवं सेवा कर (GST) का कलेक्शन पिछले कुछ महीनों से लगातार बढ़ रहा है. अप्रैल महीने में जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) ने फिर से नया रिकॉर्ड बना दिया. बीते माह जीएसटी से सरकारी खजाने को रिकॉर्ड 1,67,540 करोड़ रुपये हासिल हुए, जो किसी भी एक महीने में अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन है. इस तरह सरकार के लिए नए वित्त वर्ष की शुरुआत ही शानदार हो गई.
एक महीने पहले इतना रहा था जीएसटी का कलेक्शन
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2022 में एक महीने पहले यानी मार्च 2022 की तुलना में 25 हजार करोड़ रुपये ज्यादा जीएसटी कलेक्शन हुआ. मार्च 2022 में सरकार को जीएसटी से 1,42,095 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे. अप्रैल 2022 में सरकारी खजाने को जीएसटी से जो रकम हासिल हुई है, वह साल भर पहले यानी अप्रैल 2021 की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा है.
ऐसे बना सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन का रिकॉर्ड
आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2022 में सरकार को सेंट्रल जीएसटी (CGST) से 33,159 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. इसके अलावा सरकार को स्टेट जीएसटी (SGST) से 41,973 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड जीएसटी (IGST) से 81,939 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. इंटीग्रेटेड जीएसटी में सामानों के आयात से प्राप्त 36,705 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी शामिल है. सरकार को सेस से 10,649 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जिसमें सामानों के आयात से मिले 857 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. इस तरह अप्रैल 2022 में करीब 1.68 लाख करोड़ रुपये के जीएसटी कलेक्शन का रिकॉर्ड बना.
पहली बार जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ के पार