Gold Price Weekly: हफ्ते भर में कितना महंगा हुआ सोना? 51 हजार से अभी इतना कम है रेट
AajTak
Gold Price Weekly: इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट वाले सोने का दाम 22 जुलाई को अधिकतम 50,816 रुपये रहा. जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 50, 613 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. आप 22 कैरेट और 18 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी खरीदने के लिए सोने का रिटेल प्राइस अपने मोबाइल पर भी जान सकते हैं. इस सप्ताह गोल्ड के रेट में तेजी देखने को मिली है.
दो हफ्ते की लगातार गिरावट के बाद इस सप्ताह सोने के रेट (Gold Rate) में तेजी दर्ज की गई. हालांकि, गोल्ड का रेट (Gold Price) अभी भी 51 हजार के आंकड़े के नीचे बना हुआ है, लेकिन बीते हफ्ते के मुकाबले में इसके रेट में इजाफा हुआ है. भारतीय सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) में इस सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार (22 जुलाई) को सोने का रेट 50,677 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इस सप्ताह के शुरुआती दिन सोमवार को गोल्ड का रेट 50,629 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पिछले सप्ताह के मुकाबले सोमवार को ही 243 रुपये प्रति 10 ग्राम सोना महंगा हुआ (Gold Price Hike). इसके बाद सप्ताह भर कीमतें ऊपर-नीचे होती रहीं, लेकिन शुक्रवार को इसमें पिछले सप्ताह के मुकाबले थोड़ी तेजी देखने को मिली.
इस सप्ताह कितना महंगा हुआ सोना
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, इस हफ्ते सोना सोमवार (18 जुलाई) को 50,629 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. मंगलवार को ये गिरकर 50,493 पर आ गया. बुधवार को सोने के रेट में और गिरावट आई और ये 50,477 पर आ गया.
गुरुवार को गोल्ड के रेट में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई और ये 50,182 रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े तक जा पहुंचा. लेकिन इस सप्ताह के आखिरी दिन ये तेजी से उछला और 50,677 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ.
पिछले सप्ताह का दाम
अगर पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह के गोल्ड के रेट को देखें तो इसमें 291 रुपये की तेजी आई है. पिछले सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को गोल्ड का भाव 50,386 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, इस सप्ताह शुक्रवार को ये 50,677 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इस सप्ताह गुरुवार को सोना सबसे सस्ता हुआ था. कीमत 50,182 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी.