Glenn Maxwell 201 Runs: 91 रन पर 7 विकेट... फिर ग्लेन मैक्सवेल बन गए रन मशीन? 10 प्वाइंट्स में समझें क्यों है ये वनडे में सर्वश्रेष्ठ पारी
AajTak
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ग्लेन मैक्सवेल के तूफान में अफगानिस्तान की टीम उड़ गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई शान से सेमीफाइनल में पहुंच गई है. मैक्सवेल ने अपनी टीम को उस स्कोर से जिताया, जहां उनके 7 विकेट गिर गए थे. आखिर उनकी इस पारी को वनडे इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारी क्यों कहा जा रहा है? आइए आपको बताते हैं.
Glenn Maxwell 201 Runs Innings highlights: क्या खूब खेले, ग्लेन मैक्सवेल, अकेले किला लड़ाना क्या होता है? यह कोई भी मैक्सवेल से सीख सकता है. जो कुछ 7 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ, वह क्रिकेट हिस्ट्री की यह सबसे चमत्कारी जीत है, इसे ताउम्र क्रिकेट फैन्स याद रखेंगे.
पैर में जकड़न के बावजूद ग्लेन मैक्सवेल के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और कप्तान पैट कमिंस के साथ रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी कर डाली. इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बेहद कठिन सिचुएशन से उबरकर वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराकर लगातार छठी जीत के साथ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की की.
मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए. वहीं अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना थोड़ा कमजोर हुआ है. ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप में अपने दो मैच लगातार हारी थी, उसके बाद यह उसकी धमाकेदार वापसी है.
अफगानिस्तान के 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैक्सवेल (128 गेंद में 201 रन, 21 चौके, 10 छक्के) ने दोहरा शतक जड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर सात विकेट गंवाने के बावजूद 46.5 ओवर में सात विकेट पर 293 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. 91 रन पर जब कंगारू टीम अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी तो ऐसा लग रहा था कि यहां से तो अफगानी टीम इस वर्ल्ड कप में एक और उलटफेर करेगी, पर 'मैक्सी' अलग ही इरादे से आए और अपनी टीम को जीत दिला दी.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज