Girlfriend ने कही रिश्ता तोड़ने की बात तो वहशी बन गया प्रेमी, उठा डाला ये खतरनाक कदम
Zee News
अपने पिता की उम्र के व्यक्ति से प्यार करना एक ब्रिटिश युवती को बहुत भारी पड़ा. जब युवती ने उसके साथ अपना रिश्ता खत्म करने की बात कही तो बॉयफ्रेंड भड़क गया. उसने पहले अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतारा, फिर अपनी भी जान दे दी. दोनों के शव पुलिस को उनके घर पर ही मिले.
लंदन: ब्रिटेन में रहने वाली एक युवती (British Women) को उसके बॉयफ्रेंड (Boyfriend) ने केवल इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि वो रिश्ते को खत्म करना चाहती थी. गर्लफ्रेंड को मारने के बाद आरोपी ने खुद भी जान दे दी. पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय मैडी ड्यूरडेंट-होलाम्बी (Maddie Durdant-Hollamby) और उसके 41 वर्षीय बॉयफ्रेंड बेन ग्रीन की लाश उनके घर पर ही मिली है. दोनों काफी समय से एक साथ रह रहे थे. ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव मैडी ड्यूरडेंट-होलाम्बी (Maddie Durdant-Hollamby) अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते में खुश नहीं थीं. उन्होंने इस बारे में अपने पैरेंट्स और दोस्तों को बताया था. मैडी बॉयफ्रेंड बेन ग्रीन से अलग होना चाहती थीं. पुलिस को लगता है कि इसी वजह से नाराज बेन ने पहले मैडी को मौत के घाट उतारा फिर अपनी जान दे दी. दोनों के शव शुक्रवार को नॉर्थम्पटनशायर के केटरिंग (Kettering, Northamptonshire) स्थित उनके घर में मिले थे.More Related News