
Gary Kirsten Resigns Pakistan Coach: मोहम्मद रिजवान के कप्तान बनते ही पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल... भारत को चैम्पियन बनाने वाले कोच का इस्तीफा
AajTak
साउथ अफ्रीकी दिग्गज गैरी कर्स्टन की कोचिंग में भारतीय टीम ने 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. कर्स्टन को अप्रैल 2024 में व्हाइट बॉल क्रिकेट पाकिस्तान टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था. मगर उन्होंने लगभग छह महीने बाद पद छोड़ दिया है.
विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम का कप्तान नियुक्त किया था. रविवार (27 अक्टूबर) को लाहौर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की घोषणा की गई थी. 32 साल के रिजवान ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ अपनी कप्तानी पारी शुरू करेंगे. उधर शान मसूद टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के कप्तान बने रहेंगे. अब एक दिन बाद पाकिस्तान क्रिकेट से एक और बड़ी खबर सामने आई है.
गैरी कर्स्टन ने छोड़ा हेड कोच का पद, ये रही वजह
पाकिस्तान की टी20 और वनडे टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कर्स्टन को अप्रैल 2024 में दो साल के अनुबंध पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने छह महीने बाद पद छोड़ दिया. चौंकाने वाली बात यह है कि कर्स्टन एक भी वनडे मैच में कोचिंग नहीं दे पाए. कर्स्टन की कोचिंग में भारतीय टीम ने 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. अब जेसन गिलेस्पी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम को कोचिंग देंगें. गिलेस्पी पाकिस्तान की टेस्ट टीम के भी हेड कोच हैं.
The Pakistan Cricket Board today announced Jason Gillespie will coach the Pakistan men’s cricket team on next month’s white-ball tour of Australia after Gary Kirsten submitted his resignation, which was accepted.
गैरी कर्स्टन से पीसीबी ने टीम सेलेक्शन के अधिकार छीन लिए थे. यह अधिकार केवल सेलेक्शन पैनल के पास था जिसका वे अब हिस्सा नहीं थे. कर्स्टन इसी चलते नाराज बताए जा रहे है. यहां तक कि रिजवान की नियुक्ति में भी कर्स्टन की राय नहीं ली गई. ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक कर्स्टन ने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया, लेकिन समझा जाता है कि वे हालिया घटनाक्रम से निराश हैं.
मौजूदा चयन समिति के बढ़ते प्रभाव के कारण गैरी कर्स्टन खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे थे. इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तान ने एक नए सेलेक्शन पैनल की घोषणा की. तीन महीने में तीसरी बार ऐसा हुआ था. आकिब जावेद, अलीम डार, अजहर अली, असद शफीक और हसन चीमा इसमें शामिल थे, जबकि कोच और कप्तान को सेलेक्शन पैनल से हटा दिया गया.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.