Gary Kirsten Resigns Pakistan Coach: मोहम्मद रिजवान के कप्तान बनते ही पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल... भारत को चैम्पियन बनाने वाले कोच का इस्तीफा
AajTak
साउथ अफ्रीकी दिग्गज गैरी कर्स्टन की कोचिंग में भारतीय टीम ने 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. कर्स्टन को अप्रैल 2024 में व्हाइट बॉल क्रिकेट पाकिस्तान टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था. मगर उन्होंने लगभग छह महीने बाद पद छोड़ दिया है.
विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम का कप्तान नियुक्त किया था. रविवार (27 अक्टूबर) को लाहौर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की घोषणा की गई थी. 32 साल के रिजवान ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ अपनी कप्तानी पारी शुरू करेंगे. उधर शान मसूद टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के कप्तान बने रहेंगे. अब एक दिन बाद पाकिस्तान क्रिकेट से एक और बड़ी खबर सामने आई है.
गैरी कर्स्टन ने छोड़ा हेड कोच का पद, ये रही वजह
पाकिस्तान की टी20 और वनडे टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कर्स्टन को अप्रैल 2024 में दो साल के अनुबंध पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने छह महीने बाद पद छोड़ दिया. चौंकाने वाली बात यह है कि कर्स्टन एक भी वनडे मैच में कोचिंग नहीं दे पाए. कर्स्टन की कोचिंग में भारतीय टीम ने 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. अब जेसन गिलेस्पी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम को कोचिंग देंगें. गिलेस्पी पाकिस्तान की टेस्ट टीम के भी हेड कोच हैं.
The Pakistan Cricket Board today announced Jason Gillespie will coach the Pakistan men’s cricket team on next month’s white-ball tour of Australia after Gary Kirsten submitted his resignation, which was accepted.
गैरी कर्स्टन से पीसीबी ने टीम सेलेक्शन के अधिकार छीन लिए थे. यह अधिकार केवल सेलेक्शन पैनल के पास था जिसका वे अब हिस्सा नहीं थे. कर्स्टन इसी चलते नाराज बताए जा रहे है. यहां तक कि रिजवान की नियुक्ति में भी कर्स्टन की राय नहीं ली गई. ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक कर्स्टन ने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया, लेकिन समझा जाता है कि वे हालिया घटनाक्रम से निराश हैं.
मौजूदा चयन समिति के बढ़ते प्रभाव के कारण गैरी कर्स्टन खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे थे. इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तान ने एक नए सेलेक्शन पैनल की घोषणा की. तीन महीने में तीसरी बार ऐसा हुआ था. आकिब जावेद, अलीम डार, अजहर अली, असद शफीक और हसन चीमा इसमें शामिल थे, जबकि कोच और कप्तान को सेलेक्शन पैनल से हटा दिया गया.
Why India Lost Pune Test Vs New Zealand: पुणे टेस्ट में भारतीय टीम भले ही 359 रन चेज कर रही थी, लेकिन एक समय वह इस मैच को जीतने की स्थिति में थी. यशस्वी जायसवाल जब तक विकेट पर थे, ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया जीत जाएगी. लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय टीम के विकेट लगातार गिरते चले गए और भारत को मैच में हार के साथ सीरीज में भी पराजय मिली.
IND vs NZ 2nd Test Day 3: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में जारी है. भारत को जीत के लिए 359 रनों का टारगेट मिला है. वैसे भारतीय जमीन पर केवल एक बार 300 रनों से ज्यादा का टारगेट सफलतापूर्वक चेज हो पाया है. यह इतिहास भारतीय टीम ने ही रचा था. क्या ऐसा पुणे में रिपीट होगा, यह देखने वाली बात होगी?
IND vs NZ 2nd Test Day 3 Scorecard: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में जारी है. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी चल रही है. भारतीय टीम की पहली पारी 156 रनों पर सिमट गई. मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे. मैच के लाइव अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
WTC Latest Points Table: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे में चल रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की स्थिति कुछ ठीक नहीं है. WTC फाइनल के लिहाज से इस मैच का काफी महत्व है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी पॉइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी है.
ACC मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप का यह छठा सीजन है. अबकी बार इस टूर्नामेंट में छह टीमों ने भाग लिया है. ग्रुप-ए में बांग्लादेश-ए, श्रीलंका-ए, अफगानिस्तान-ए और हॉन्ग कॉन्ग को रखा गया था. वहीं ग्रुप-बी में भारत-ए के अलावा पाकिस्तान-ए, मेजबान ओमान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल रहे. दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं.