![Ganderbal Cloudburst: गांदरबल में बादल फटने से आई बाढ़, तालाब बनी सड़कें](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/12/870358-jammu.jpg)
Ganderbal Cloudburst: गांदरबल में बादल फटने से आई बाढ़, तालाब बनी सड़कें
Zee News
जिससे इलाके में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. बादल फटने से पहले इलाके में भारी बारिश हो रही थी. जिसके चलते पहले ही सड़कें तालाब बनी हुई थीं.
गांदरबल: उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली से करीब 60 लोगों की मौत के बाद अब खबर आ रही है जम्मू के गांदरबल इलाके में बादल फट गए हैं. जिससे इलाके में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. बादल फटने से पहले इलाके में भारी बारिश हो रही थी. जिसके चलते पहले ही सड़कें तालाब बनी हुई थीं, अब बादल फटने के बाद हालात और भी ज्यादा खराब हो गए हैं. Jammu and Kashmir | Heavy rainfall affects normal life in Watlar area of Kashmir's Ganderbal district; restoration work underway — ANI (@ANI)![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.