![Food Phobia: केवल दही-ब्रेड खाकर इस बच्चे ने गुजार दिए 10 साल, खाने की दूसरी चीजों में नजर आते हैं कीड़े](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/24/905932-ashton-fisher-food-phobia.jpg)
Food Phobia: केवल दही-ब्रेड खाकर इस बच्चे ने गुजार दिए 10 साल, खाने की दूसरी चीजों में नजर आते हैं कीड़े
Zee News
यूके में 12 साल के बच्चे में एक अजीब बीमारी सामने आई है. इस बच्चे को खाने से डर लगता है, लिहाजा वह 10 साल से केवल ब्रेड और दही (Bread-Yogurt) खाकर गुजारा कर रहा है.
नॉरफोक (यूके): अक्सर दुनिया में अजीब किस्म की बीमारियां सामने आती हैं, जिनका इलाज करना भी कई बार मुश्किल हो जाता है. एक ऐसी ही बीमारी फूड फोबिया (Food Phobia) की, यानी कि खाने से डर लगने की. यूनाइटेड किंगडम (UK) के 12 साल के बच्चे में ऐसी ही बीमारी सामने आई है. 12 साल का यह लड़का पिछले 10 साल से केवल 2 ही चीजें खा रहा है. यदि उसे खाने के लिए कोई अन्य चीज दी जाती है तो वह डरकर रोने लगता है.More Related News