Flipkart Sale: iPhone 12 पर 6,000 रुपये तक का डिस्काउंट, जल्दी करें आज है अंतिम दिन
Zee News
iPhone 12 मिनी 5G iPhone लाइनअप में सबसे किफायती है. यह कॉम्पैक्ट है लेकिन इसमें A14 बायोनिक चिप,शानदार कैमरा और एक शानदार नया डिजान है.
नई दिल्ली: Flipkart Big Saving Days sale का आज अंतिम दिन है. सेल में कई आकर्षक Smartphone डील्स उपलब्ध हैं. सेल में iPhone बड़े पैमाने पर कीमतों में छूट दे रहा है. इसके साथ हीं EMI और बैंक कार्ड ऑफर पर डिस्काउंट दे रहे हैं. अगर आप iPhone खरीदना चाहते हैं तो यह सेल काफी अच्छी है. आइए जानते हैं कुछ खास बातें. iPhone 12 अगर आप iPhone 12 लेना चाहते हैं, तो अभी iPhone 13 लॉन्च इवेंट से पहले का सही समय है. बेस 64GB वैरिएंट 67,999 रुपये में बिक रहा है जबकि 128GB वैरिएंट 72,999 रुपये में बिक रहा है. 64GB वैरिएंट केवल ब्लैक, व्हाइट और ब्लू में उपलब्ध है, जबकि 128GB वैरिएंट व्हाइट, ब्लैक और रेड में उपलब्ध है. अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक कार्ड हैं, तो आप आईफोन 12 को और भी कम कीमत में प्राप्त कर सकते हैं.