FIFA Ban India Football: फीफा बैन का दिखने लगा असर.... ताशकंद में फंसी भारतीय महिला टीम
AajTak
फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को निलंबित कर दिया था और उससे अक्टूबर में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप के मेजबानी अधिकार छीन लिए थे. फीफा के इस बैन का असर भारतीय फुटबॉल पर दिखना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में गोकुलम केरल क्लब की महिला टीम ताशकंद में फंसी हुई है.
भारतीय फुटबॉल पर संकट के बादल छाए हुए हैं. विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संचालन संस्था फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को मंगलवार को निलंबित कर दिया और उससे अक्टूबर में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप के मेजबानी अधिकार छीन लिए. 85 साल के इतिहास में पहला अवसर है जबकि फीफा ने एआईएफएफ पर प्रतिबंध लगाया. फीफा के बैन के बाद खिलाड़ियों का भविष्य भी अधर में लटक गया है.
फीफा के फैसले के बाद भारत के घरेलू क्लब एएफसी प्रतियोगिताओं में भी खेलने के पात्र नहीं होंगे. इसी कड़ी में गोकुलम केरल क्लब की महिला टीम ताशकंद जाकर फंसी हुई है. क्लब की प्लेयर्स एएफसी महिला क्लब चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार सुबह कोझीकोड से ताशकंद पहुंची. वहां पहुंचने के बाद ही उन्हें एआईएफएफ के निलंबन की जानकारी दी गई. इस प्रतिबंध के चलते एएफसी महिला क्लब चैम्पियनशिप 2022 में खेलने के लिए गोकुलम केरल टीम को अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
फीफा के प्रतिबंध के बाद गोकुलम केरल महिला टीम के अध्यक्ष वीसी प्रवीण का मनोबल टूटा नहीं है. वह नहीं चाहते थे कि उनके खिलाड़ी ताशकंद से बिना खेले वापस लौटे और इसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार थे. गोकुलम केरला भारत का पहला क्लब है जो कि एएफसी महिला क्लब चैम्पियनशिप में भाग ले रहा है.
मिली थोड़ी-सी राहत
काफी विचार विमर्श करने के बाद प्रवीण ने फैसला किया कि उन्हें केरल से नई दिल्ली फोन करने के बजाए टीम को उज्बेकिस्तान की राजधानी से खेल मंत्रालय को फोन करना चाहिए. टीम मैनेजर ने खिलाड़ियों की मौजूदगी में ताशकंद से खेल मंत्रालय के अधिकारियों से बात की और उनकी भावुक अपील का फायदा भी हुआ. मंत्रालय के अधिकारियों ने तुरंत ही इस मसले को एएफसी के सामने रखा जिसके चलते टीम को ताशकंद में 48 घंटे और रुकने की अनुमति मिली.
पीएम मोदी को लिखा पत्र
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.