Exclusive: शोएब अख्तर ने की ZEE News की तारीफ, Rohit-Virat को लेकर दिया बड़ा बयान
Zee News
इस खास बातचीत के दौरान पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने क्रिकेट के साथ साथ कुछ अलग मुद्दों पर भी बात की और बताया कि पाकिस्तान में Zee News आता है और मैं इस चैनल को देखता भी हूं.
नई दिल्ली: ICC T20 World Cup 2021 का आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट की कवरेज के लिए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) पूरे 28 दिन तक जी न्यूज के साथ बने रहेंगे. इससे पहले गुरुवार को जी न्यूज के सबसे पसंदीदा शो DNA (Daily News Analysis) में दोनों दिग्गज क्रिकेटरों से बात चीत की. : Virat Kohli की वर्ल्ड कप में कप्तानी को लेकर बड़ी बात कह गए शोएब अख्तर और मोहम्मद कैफ पर ट्वीट कीजिए
इस खास बातचीत के दौरान पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर ने क्रिकेट के साथ साथ कुछ अलग मुद्दों पर भी बात की और बताया कि पाकिस्तान में Zee News आता है और मैं इस चैनल को देखता भी हूं. शोएब ने आगे कहा कि आपका चैनल बहुत अच्छा है, आपका नैरेटिव बहुत अच्छा, चैनल का प्रोग्राम भी बहुत अच्छा है, आप बैलेंस नेरेटिव पेश करते हैं. उन्होंने कहा कि ZEE की जो कोशिशें हैं पूरी दुनिया के सामने हैं और 180 मुल्कों में आप देखे जाते हैं. — Zee Salaam (@zeesalaamtweet)