
England Team DRS Lost Record: रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड के सामने हताश नजर आए अंग्रेज... टेस्ट में बनाया रिव्यू जल्दी गंवाने का रिकॉर्ड
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की दमदार शुरुआत हुई है. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल स्टेडियम में गुरुवार (25 जनवरी) से खेला जा रहा है. मगर मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड चारों खाने चित नजर आई और हताशा में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना दिया है...
England Team DRS Lost Record: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (25 जनवरी) से हैदराबाद में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 246 रन बनाए. इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 23 ओवर में ही 1 विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए हैं.
इस तरह पहली पारी में भारतीय टीम इंग्लैंड से अब सिर्फ 127 रन पीछे है. खेल खत्म होने तक रोहित (76) और यशस्वी (14) नाबाद रहे. दोनों अगले दिन का खेल इसी स्कोर से शुरू करेंगे. मगर इन सबके बीच इंग्लैंड टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
भारतीय बल्लेबाजी देख हताश हुई इंग्लैंड टीम
दरअसल, पहली पारी में 246 रनों पर सिमटने और फिर भारतीय टीम की तूफानी बल्लेबाजी देख इंग्लैंड टीम काफी हताश नजर आई. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में बैजबॉल स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए सभी इंग्लिश गेंदबाजों की धुलाई की थी.
यही कारण रहा कि बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम बेहद हताश दिखी. उनकी हताशा का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने 13.2 ओवर के अंदर ही अपने तीनों रिव्यू (DRS) गंवा दिए थे.
इंग्लैंड टीम ने हताशा में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.