Electric Scooters को लेकर बड़ा खुलासा, 28 फीसदी चालकों ने की सिर व गर्दन में चोट की शिकायत
Zee News
द लेरिंजोस्कोप जर्नल में प्रकाशित शोध रिपोर्ट में बताया गया है कि ई-स्कूटर से संबंधित चोटों की रिपोर्ट में सिर और गर्दन की चोटों का लगभग 28 प्रतिशत हिस्सा है.
नई दिल्ली: अगर आप ई-स्कूटर की सवारी करते हैं, तो सुरक्षा के लिए सावधानी बरतें, क्योंकि नए शोध से पता चला है कि लगभग 28 फीसदी इलेक्ट्रिक स्कूटरों में सिर और गर्दन में चोटें आई हैं. 28 प्रतिशत चालक हुए सिर एवं गर्दन की चोट का शिकार