Earthquake in Nepal: नेपाल में भूकंप के झटके, 4.3 थी तीव्रता
AajTak
नेपाल में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई. भूकंप का केंद्र काठमांडू से 161 किमी दूर बताया जा रहा है. हालांकि, अभी नुकसान की खबर नहीं आई है.
नेपाल में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई. भूकंप का केंद्र काठमांडू से 161 किमी दूर बताया जा रहा है. हालांकि, अभी नुकसान की खबर नहीं आई है.
Earthquake of magnitude 4.3 occurred today 161 km WNW of Kathmandu, Nepal: National Center for Seismology pic.twitter.com/gDMoYbs7zq
नेपाल में भूकंप ऐसे वक्त पर आया, जब एक दिन पहले ही भूकंप ने अफगानिस्तान में तबाही मचा दी. अफगानिस्तान में बुधवार को आए भूकंप में कम से कम 1000 लोग मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि यह दो दशक में सबसे भीषण भूकंप है. भूकंप के चलते 1500 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में सभी चार आरोपियों को जमानत नहीं दी है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी. ब्रिटिश कोलंबिया की एक अदालत ने अपने आदेश में चारों आरोपियों को जरूरी हिरासत में रखने का आदेश दिया था. कोर्ट का कहना है कि मुकदमा शुरू होने तक सभी आरोपी हिरासत में रहेंगे.
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने नए मिशन पर हैं. मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा देने वाले ट्रंप अब अमेरिका को ‘अखंड अमेरिका’ बनाने चले हैं. ऐसा वो सिर्फ कह नहीं रहे उनके पास इसके लिए पूरा प्लान तैयार है, जिसकी झलक उन्होंने हाल के बयानों में दिखाई है. ट्रंप ने मंगलवार को अपने ट्रुथ मीडिया पर अमेरिका का एक नया मैप शेयर किया जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपं ने घोषणा की है कि वे जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक जनहानि हो रही है. ट्रंप ने संकेत दिया कि वे राष्ट्रपति पद संभालते ही इस युद्ध को समाप्त करने का प्रयास करेंगे.