Earthquake in Haiti: आपदा में डोली धरती, 300 से ज्यादा की मौत और 2000 घायल
Zee News
Earthquake in Haiti: भीषण प्राकतिक आपदा के बाद प्रधानमंत्री ने महीने भर के आपातकाल का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जब तक पूरी तरह से नुकसान का आंकलन नहीं हो जाता तब तक वो अंतरराष्ट्रीय मदद नहीं मांगेंगे.
नई दिल्ली: कैरिबियाई देश हैती (Haiti) में आए भीषण भूकंप में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं करीब 2000 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र राजधानी पोर्ट-आ-प्रिंस से लगभग 150 किमी पश्चिम में पेटिट ट्रौ डी निप्प्स शहर से 8 किमी दूर 10 किमी की गहराई पर था. भूकंप के कारण लोग सड़कों पर आ गए जिन्होंने घरों में दबे, होटलों में फंसे और बाकी इमारतों के मलबे में दबे लोगों की जान बचाने में प्रशासन और रेस्क्यू टीम की मदद की. पीएम ने इस आपदा को लेकर महीने भर के आपातकाल का ऐलान किया है. शनिवार को आए भूकंप में कई शहर पूरी तरह से तबाह हो है. वहीं भूस्खलन की वजह से बचाव अभियान प्रभावित हुआ.ब्रिटिश सरकार ने बृहस्पतिवार को इजरायल और हमास के बीच 'बहु प्रतीक्षित' युद्धविराम समझौते का स्वागत किया. हालांकि दोनों पक्ष अनिश्चितताओं से भरे इस समझौते को अंतिम रूप देने में लगे हैं, जिसमें फलस्तीनी कैदियों के बदले इजरायली बंधकों की अदला-बदली और पहले चरण में गाजा से इजरायली सैनिकों की वापसी की शुरुआत शामिल होने की उम्मीद है.
बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन ने रविवार को विदेश मंत्रालय में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा के साथ बैठक के दौरान हाल के सीमा तनाव को लेकर बांग्लादेश की ओर से 'गहरी चिंता' जताई. सरकारी समाचार एजेंसी 'BSS' ने पहले अपनी खबर में बताया था कि वर्मा को विदेश मंत्रालय ने सीमा पर बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए 'तलब' किया था.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलिना जॉर्जीवा ने कहा कि स्थिर वैश्विक वृद्धि के बावजूद 2025 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 'थोड़ा कमजोर' रहने की आशंका है. जॉर्जीवा ने कहा कि उन्हें इस साल दुनिया में मुख्य रूप से अमेरिका की व्यापार नीति को लेकर काफी अनिश्चितता नजर आने की संभावना दिख रही है.
Israel Lebanon Ceasefire: इजरायल के हवाई हमले में पिछले वर्ष हिजबुल्ला सरगना हसन नसरल्लाह की जब मौत हुई थी, तब वह आतंकवादी समूह के युद्ध संचालन कक्ष में था. हिजबुल्ला के एक सदस्य ने रविवार को यह जानकारी दी. बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में इजरायली हवाई हमलों में 27 सितंबर 2023 को कई इमारत ध्वस्त हो गई थीं, जिसमें नसरल्लाह की मौत हो गई थी.
चाइना मीडिया ग्रुप (CMG) ने हाल ही में चीन की राजधानी बीजिंग में ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची का इंटरव्यू किया. इस दौरान अराक्ची ने इस बात पर जोर दिया कि यह मध्य एशिया क्षेत्र के बाहर किसी देश की उनकी पहली यात्रा है. उन्होंने चीन के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए ईरान की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला और उनके व्यापक सहयोग का उल्लेख किया.
Hidden Countries: वो 5 देश, जिनके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा! एक में तो 12000 लोग भी नहीं रहते
South Pacific Hidden Countries: कुछ देश कम जाने जाते हैं, वे अक्सर अपने छोटे आकार, भौगोलिक अलगाव या राजनीतिक स्थितियों के कारण रडार के अंतर्गत नहीं आते हैं.