Dunki Review: शाहरुख की एक्टिंग ने इमोशनल कहानी में डाली जान, मगर कॉमेडी-रोमांस की थोड़ी कमी
AajTak
‘डंकी’ के लिए बड़े सवाल ये थे कि क्या इसमें सिग्नेचर हिरानी मोमेंट्स हैं? क्या कहानी की इमोशनल गहराइयों और ऊंचाइयों में इतना बैलेंस है कि दर्शक गोते खा सकें? क्या इसमें उस तरह की स्मार्ट-कॉमेडी है जैसी हिरानी की फिल्मों में होती है? और क्या शाहरुख अपने काम से आपको बांधे रख पाए रहे हैं? जानें हमारे रिव्यू में.
राजकुमार हिरानी की फिल्म देखनी हो, जिसमें शाहरुख खान हीरो हों, तो उम्मीदें अपने आप बहुत बढ़ जाती हैं. खासकर जब शाहरुख साल भर में ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी दो ब्लॉकबस्टर दे चुके हों और तीसरी फिल्म के साथ आ रहे हों. लेकिन ये फिल्म बिल्कुल अलग है और ये न ‘पठान’ है न ‘जवान’. जहां पिछली दो फिल्में मसालेदार एक्शन एंटरटेनर थीं, और ये वादा करती थीं कि आपको सीटियां-तालियां बजाने के लिए सीन पे सीन मिलते रहेंगे, वहीं ‘डंकी’ बिल्कुल अलग फिल्म है.
‘डंकी’ के लिए बड़े सवाल ये थे कि क्या इसमें सिग्नेचर हिरानी मोमेंट्स हैं? क्या कहानी की इमोशनल गहराइयों और ऊंचाइयों में इतना बैलेंस है कि दर्शक गोते खा सकें? क्या इसमें उस तरह की स्मार्ट-कॉमेडी है जैसी हिरानी की फिल्मों में होती है? और क्या शाहरुख और बाकी कास्ट अपने काम से आपको बांधे रख पाए रहे हैं?
हिरानी उन फिल्ममेकर्स में से हैं जो खुद ही अपना स्केल बन चुके हैं, उनकी हर नई फिल्म को उनके ही पिछले काम की कसौटी पर परखा जाना है. और हिसाब से, ‘डंकी’ बेस्ट राजकुमार हिरानी फिल्म तो नहीं है. लेकिन ये हिरानी की सबसे इमोशनल फिल्म है. ‘डंकी’ में किरदारों का जो कुछ दांव पर है, वो हिरानी के पिछले किरदारों के मुकाबले बहुत भारी है.
कहानी पंजाब के एक कस्बे की कहानी है जिसका सच में अस्तिव है लेकिन लालटू नाम काल्पनिक है. यहां तीन दोस्त हैं. मनु (तापसी पन्नू) का घर कुछ दुखद घटनाओं के बाद गिरवी रखा है. क्यों, कैसे? ये आप फिल्म में देखें. बल्ली (अनिल ग्रोवर) और बग्गू (विक्रम कोचर) अपनी मांओं को घिस-घिस कर कमाते-घर चलाते देखकर ऊब चुके हैं. लंदन का एक वीजा, इन सबकी लाइफ का गोल्डन टिकट बन सकता है. और इस आस में ये तीनों एक बार धोखा भी खा जाते हैं.
तब कहानी में एंटर होता है हीरो बंदा- हरदीप सिंह ढिल्लन उर्फ हार्डी. ये फौजी पठानकोट से लालटू सिर्फ कुछ घंटे के लिए आया है. यहां वो मनु से मिलता है और ठहर जाता है. क्यों, कैसे? जवाब फिल्म देगी. अब इस फौजी का मिशन इन तीनों को लंदन पहुंचाना है.
हार्डी को पता चलता है कि IELTS टेस्ट पास करने पर लंदन के स्टूडेंट वीजा आराम से मिल जाता है. अंग्रेजी के इस टेस्ट की तैयारी के लिए ये चारों अब 3 महीने में फर्राटेदार अंग्रेजी सीखने वाले गीतू गुलाटी (बोमन ईरानी) के इंस्टिट्यूट पहुंचते हैं. यहां उन्हें मिलता है सिद्धू (विक्की कौशल) जिसे जल्दी से जल्दी लंदन पहुंचना है. क्यों, कैसे? जवाब आपको पता ही है!
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.