Door to Hell: 1000 डिग्री की धधकते 'नरक के द्वार' में जा घुसा शख्स, बाहर आया तो किया ये हैरानी भरा खुलासा
Zee News
Door to Hell: जॉर्ज कोउरोनिस 'डोर टू हेल' में चले गए थे. नेशनल ज्योग्राफिक के अनुसार, कोउरोनिस ने अभियान के लिए दो साल तक तैयारी की और नमूने एकत्र करने के लिए केवल 17 मिनट वहां रहे.
Door to Hell: तुर्कमेनिस्तान में एक प्राकृतिक गैस क्रेटर ने दशकों से वैज्ञानिकों और पर्यटकों को हैरान कर रखा है. Darvaza क्रेटर, जिसे 'डोर टू हेल' (Door to Hell) के नाम से जाना जाता है, यह 1971 में जला था. यह पर्यटकों के लिए फेमस जगह है और एक तरीके से यूनिक भूवैज्ञानिक घटना है. वहीं, बुझाने के भी प्रयास किए गए, लेकिन इसके बावजूद, काराकुम रेगिस्तान में आग का गड्ढा अभी भी चमक रहा है, जो दुनिया भर से पर्यटकों को इसे देखने के लिए आकर्षित करता है. एक बेहद लंबे समय के बाद केवल अब एक आदमी गैस रीडिंग और मिट्टी के नमूने लेने के लिए 1,000 डिग्री सेल्सियस के धधकते तापमान वाले 230 फुट चौड़े, 100 फुट गहरे गड्ढे में प्रवेश कर चुका है.