![DNA: Mirabai Chanu के सिल्वर मेडल पर सियासत, जानिए Cartoon के पीछे का नजरिया](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/27/882482-mira-bai-chanu-news.jpg)
DNA: Mirabai Chanu के सिल्वर मेडल पर सियासत, जानिए Cartoon के पीछे का नजरिया
Zee News
हमारे देश की विपक्षी पार्टियों ने पहले भारतीय सेना (Indian Army) को बीजेपी की सेना बना दिया. फिर कोविड की वैक्सीन (Covid Vaccine) को भी बीजेपी की वैक्सीन बना दिया और अब उन्होंने ओलंपिक खेलों में हमारे खिलाड़ियों को भी राजनीति से जोड़ दिया है.
नई दिल्ली: टोक्यों में खेलों का महाकुंभ यानी ओलंपिक खेलों का आयोजन चल रहा है. इसी विषय को लेकर आपसे एक सवाल है कि वेट लिफ्टर मीराबाई चानू (Weight Lifter Mirabai Chanu) के ओलंपिक मेडल से आप खुश हुए या दुखी हुए? क्या आपका सीना गर्व से चौड़ा नहीं हुआ? पहले ही दिन भारत ने सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रचा और ये देश के लिए गौरांवित करने वाला क्षण था. सोचिए इस उपलब्धि से किसी को क्या दुख हो सकता है? लेकिन इसे हमारे देश का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि यहां हर चीज में कोई ना कोई नकारात्मकता ढूंढ लेता है और फिर इस पर राजनीति शुरू हो जाती है. दरअसल मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में देश के लिए जो सिल्वर मेडल जीता, उस पर देश में दो कॉर्टून छपे और ये दो कॉर्टून दो नजरियों के बीच फर्क को दिखाते हैं. इनमें पहला आपत्तिजनक कॉर्टून देश के एक बड़े अखबार ने छापा, जिसमें ये दर्शाने की कोशिश की गई कि मीराबाई इसलिए गोल्ड नहीं जीत पाई क्योंकि महंगाई की वजह से उनके पास साधन नहीं थे. बड़ी बात ये है कि देश के विपक्षी नेताओं ने इस कॉर्टून को Retweet भी किया और इस उपलब्धि का मजाक बनाया.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.