DNA ANALYSIS: क्या Corona Vaccine को 'पेटेंट मुक्त' करने से खत्म हो जाएगा संकट?
Zee News
भारत में कोरोना वैक्सीन का संकट क्या 'पेटेंट फ्री' फॉमूर्ल को अपनाकर दूर किया जा सकता है. अगर ऐसा होता भी है तो भारत सरकार सिर्फ कोवैक्सीन को पेटेंट फ्री कर पाएगी, कोविशील्ड को नहीं. आइए जानते हैं क्यों...
नई दिल्ली: भारत दुनिया का पहला ऐसा देश है, जिसने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) से पेटेंट (Patent) हटाने की मांग की. इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को भी प्रस्ताव भेजा, लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं हो सका है. इसके अलावा भारत और दक्षिण अफ्रीका ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में वैक्सीन पेटेंट की छूट के लिए नए सिरे से कोशिश शुरू की है, और अब WTO से उम्मीदें बढ़ गई हैं. इस वक्त चारों तरफ एक ही सवाल चर्चा में है और वो ये कि वैक्सीन नहीं है. और ये इसलिए नहीं है क्योंकि इसका उत्पादन करने वाली कंपनियां सिर्फ दो ही हैं. यानी दो कंपनियों को 135 करोड़ लोगों के लिए वैक्सीन की 270 करोड़ डोज उपलब्ध करानी है. ये काम बहुत मुश्किल है और यही वजह है कि अब तक कई राज्यों में 18 साल से 44 साल तक की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू नहीं हुई है. जिन राज्यों में ऐसा हो भी रहा है, वहां टीकाकरण अभियान काफी सीमित है. उदाहरण के लिए आप देश की राजधानी दिल्ली की स्थिति को समझिए.More Related News