Dhanashree Verma-Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा में सब ठीक नहीं? इंस्टाग्राम से हटाया 'सरनेम', मिस्ट्री पोस्ट से हलचल
AajTak
स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल भले ही क्रिकेट से ब्रेक पर हों, लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं. उनकी वाइफ धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे से ‘चहल’ हटा लिया है, साथ ही युजवेंद्र चहल ने भी एक मिस्ट्री पोस्ट शेयर किया है. ऐसे में फैन्स सोशल मीडिया पर कई सवाल पूछ रहे हैं.
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक पर हैं और सीधा एशिया कप में वापसी करेंगे. लेकिन युजवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसके बाद कई तरह की बातें की जा रही हैं जो उनकी शादी से जुड़ी हैं. दरअसल, युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपने नाम में बदलाव किया. पहले वह धनश्री वर्मा चहल लिखती थीं, लेकिन अब उन्होंने सिर्फ धनश्री वर्मा लिखना शुरू कर दिया है. इसी बदलाव के बाद युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा था ‘New Life Loading’.
सोशल मीडिया हुई इस तरह की हलचल के बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे, ट्विटर पर भी कई फैन्स ने दोनों के रिश्ते को लेकर बात की है. हालांकि, अभी तक दोनों की ओर से कुछ भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. ऐसे में जो भी बातें चल रही हैं, वो सब एक कयास ही हैं.
लॉकडाउन में शादी कर फैन्स को चौंकाया था बता दें कि कोरोना की वजह से जब देश में लॉकडाउन लगा, उस दौरान ही युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने शादी की तस्वीरें शेयर की थीं. दिसंबर, 2020 में दोनों की शादी हुई और सोशल मीडिया के जरिए ही उन्होंने फैन्स को इसकी जानकारी दी थी. धनश्री वर्मा एक कोरियोग्राफर हैं, सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो काफी सुर्खियों में रहते हैं. शादी के बाद युजवेंद्र चहल भी कई वीडियो में धनश्री वर्मा के साथ मस्ती और डांस करते हुए नज़र आए थे. हाल ही में जब युजवेंद्र चहल आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर थे, तब धनश्री भी उनके साथ थीं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी कई तस्वीरें शेयर की थीं और मस्ती के मूड में दिखाई दिए थे.
एशिया कप में वापसी करेंगे युजवेंद्र चहल आपको बता दें कि टीम इंडिया के सभी स्टार और सीनियर प्लेयर इस वक्त ब्रेक पर हैं. केएल राहुल की अगुवाई में एक टीम जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज़ खेल रही है, जबकि इसके बाद टीम इंडिया को एशिया कप खेलना है. युजवेंद्र चहल भी तभी टीम इंडिया के साथ वापस लौटेंगे. अगर युजवेंद्र चहल के करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 67 वनडे में 118 विकेट लिए हैं, जबकि 62 वनडे में 79 विकेट उनके नाम हैं. आईपीएल में युजवेंद्र चहल ने अभी तक 131 मैच में 166 विकेट लिए हैं, वह इस वक्त राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.