![Delhi: 10th-12th के स्कूल खुलने को लेकर SOP जारी, ऑनलाइन क्लासेज भी चलेंगी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/09/893965-school-reopening-date.jpg)
Delhi: 10th-12th के स्कूल खुलने को लेकर SOP जारी, ऑनलाइन क्लासेज भी चलेंगी
Zee News
कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) कम होने के बाद देश के ज्यादातर राज्यों में पाबंदियों के साथ स्कूलों और कॉलेजों को खोला जा रहा है. दिल्ली में 10th-12th के बच्चों को बोर्ड एग्जाम के प्रैक्टिकल और कुछ एक्टिविटीज के लिए स्कूल आने की परमीशन दी थी. अब SOP जारी की गई है.
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) के शिक्षा निदेशालय ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के स्कूल आने को लेकर SOP यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को एडमिशन, काउंसलिंग, गाइडेंस के लिए या फिर बोर्ड एग्जाम के प्रैक्टिकल संबंधित एक्टिविटीज के लिए स्कूल आने की परमीशन दी थी. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (Delhi Directorate of Education) ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए जो SOP यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है उसके मुताबिक, जो छात्र स्कूल आना चाहता हैं उसको अपने पेरेंट्स से कंसेंट लेटर लेकर आना होगा. ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी, जो छात्र ऑनलाइन क्लास जारी रखना चाहते हैं उनको ऐसा करने की परमीशन रहेगी.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.