Delhi: रेलवे ट्रैक के पास रहने वाले लोगों को RPF ने किया जागरूक, पेंप्लेट के जरिए पढ़ाया स्वच्छता का पाठ
Zee News
रेलवे ट्रैक के पास स्लम एरिया में रहने वाले लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर नितिन मेहरा ने जागरूकता अभियान चलाया. उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर पेंप्लेट की मदद से लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया.
नई दिल्ली: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाते हुए लगातार काम कर रही है. एक बार फिर आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक के पास रहने वाले लोगों को स्वच्छता के प्रति अलग-अलग तरीके से जागरूक किया. सफदरजंग रेलवे स्टेशन के इंस्पेक्टर नितिन मेहरा ने अपने टीम के साथ मिलकर रेलवे ट्रैक के पास गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया और पेंप्लेट के जरिए लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर नितिन मेहरा ने बताया कि, 'अक्सर रेलवे ट्रैक पास स्लम में रहने वाले लोग कभी शौच करने तो कभी घूमने के लिए ट्रैक पर आते हैं. कई बार तो वो अपने घर का कूड़ा भी ट्रैक पर डाल जाते हैं. इससे रेलवे ट्रैक पूरा गंदा हो जाता है. इसलिए हम समय-समय पर अपनी टीम के साथ लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं. कोरोना महामारी में तो सफाई सबसे ज्यादा जरूरी है. इसलिए हम लोगों में पेंप्लेट बांटकर उन्हें साफ-सफाई के लिए जागरूक कर रहे हैं.'More Related News