Dean Elgar: टीम इंडिया के सामने दीवार बन गए डीन एल्गर, पहले टेस्ट में बनाया था ये शर्मनाक रिकॉर्ड, फेयरवेल सीरीज में किया धमाका
AajTak
Dean Elgar, India vs South Africa Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यह सीरीज साउथ अफ्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान डीन एल्गर की आखिरी सीरीज है. डीन एल्गर ने भले ही ऐलान किया हो कि भारत के खिलाफ सीरीज उनकी आखिरी है, पर उन्होंने 140 रनों की पारी खेलकर दिखा दिया कि उनमें कितना दम है.
डीन एल्गर (Dean Elgar) साउथ अफ्रीकी टीम के वो बल्लेबाज जो टीम इंडिया के सामने सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन (27 सितंबर) दीवार बनकर खड़े हो गए. उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 140 रनों की नॉट आउट शानदार पारी खेली. एल्गर की भारत के खिलाफ यह फेयरवेल टेस्ट सीरीज है. डीन एल्गर टेम्बा बावुमा से पहले टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीकी टीम की कमान संभाल रहे थे.
टीम इंडिया की पारी 245 रनों पर सिमटने के बाद अफ्रीकी टीम ने जब बल्लेबाजी शुरू की तो एल्गर एक ओर से टिके रहे, जबकि दूसरी ओर से उनकी टीम के अन्य साथी विकेट गंवाते रहे. एल्गर ने अपना टेस्ट डेब्यू 30 नवंबर से 3 दिसंबर 2012 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. इस टेस्ट मैच में उनकी शुरुआत बेहद खराब रही, वह अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों ही पारियों में 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए थे.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहले दोनों ही पारियों में आउट होने वाले पहले बल्लेबाज इंग्लैंड के जीएफ ग्रेस (GF Grace) थे. उन्होंने सितंबर 1880 में यह शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था. यह क्रिकेट इतिहास का चौथा टेस्ट मैच था.
एल्गर यानी टिककर खेलने वाला बल्लेबाज वहीं एल्गर उन बल्लेबाजों में शुमार हैं जो टेस्ट क्रिकेट में मैराथन इनिंग्स खेलने के लिए जाने जाते हैं. कई मर्तबा ऐसा हुआ है कि ओपनिंग करने आए डीन एल्गर एक तरफ से अंत तक टिके रहे और पूरी अफ्रीकी टीम ऑल आउट हो गई.
DAY 2 | STUMPS Bad light has stopped play as the umpires call it a day at @SuperSportPark 🔦 💯 Dean Elgar's incredible knock has steered the Proteas to a 11-run lead going into day 3️⃣ 🇿🇦 #Proteas are 256/5 after 66 overs #WozaNawe #BePartOfIt #SAvIND pic.twitter.com/ncc6LLgjdx
दिसंबर 2015 में डरबन में हुए टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 118 रनों की नॉट आउट पारी खेली थी, इस दौरान पूरी अफ्रीकी टीम ऑलआउट हो गई. ऐसा हुआ कुछ केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में खेले गए टेस्ट मैच में हुआ, जहां एल्गर ने 141 रनों की जबरदस्त नॉट आउट पारी खेली थी. इसके इतर उनके नाम 50 कैच और 5000 रन टेस्ट क्रिकेट में बनाने का भी कारनामा है. बतौर कप्तान ऐसा रहा डीन एल्गर का प्रदर्शन डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए 17 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जहां उन्होंने 26.87 के एवरेज और 96 नॉट आउट के सर्वाधिक स्कोर के साथ 833 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की, 7 मैचों में हार और 1 मैच ड्रॉ रहा.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन दो दिन (24 और 25 नवंबर) सऊदी अरब के जेद्दा में चलेगी. हाल ही में IPL की सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी की थी. इस बार ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया. मगर बड़ी बात यह भी है कि इन खिलाड़ियों की पुरानी टीमें इन्हें दोबारा राइट टू मैच (RTM) कार्ड इस्तेमाल कर अपनी टीमें शामिल कर सकती हैं.