Darlings Movie Review: डार्लिंग्स देखकर कहेंगे फायर हैं आलिया भट्ट, शानदार है कहानी के ट्विस्ट
AajTak
Darlings Movie Review: डार्लिंग्स में घरेलू हिंसा के मुद्दे को शानदार तरीके से पेश किया गया है. एक पति जिसे बाहरी दुनिया में सिर्फ दुतकारा जाता है, वो घर में खुद को शहंशाह समझता है. अपनी ईगो का सेटिस्फाई करने के लिए वो अपनी मासूम और प्यार करने वाली बीवी पर हाथ उठाता है. उसे हर बात पर जलील करता है. पीटता है, गंदा सुलूक करके खुद को बड़ा समझने की कोशिश करता है. बीवी पति की हर हरकत को चुपचाप सहती है, ये सोचकर कि 'एक दिन वो बदल जाएगा'. लेकिन बदलता पति नहीं है, बल्कि पत्नी को बदलना पड़ता है और वो कैसे....?
...जब तक डरती है, तब तक डराता है...जब तक पिटती है, तब तक हाथ उठाता है...लेकिन जिस दिन औरत अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती है, उस दिन हर मर्द पर भारी पड़ जाती है. एक औरत अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए पति के हर जुल्म को चुपचाप सहती है, हर तकलीफ को बर्दाश्त करती है. लेकिन कब तक...? घरेलू हिंसा सहते-सहते औरत जिस दिन थक जाती है और अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करती है तो फिर शरू होता है बदलाव.
डार्लिंग्स में समाज के इस मुद्दे को शानदार तरीके से पेश किया गया है. एक पति जिसे बाहरी दुनिया में सिर्फ दुतकारा जाता है, वो घर में खुद को शहंशाह समझता है. अपनी ईगो को सेटिस्फाई करने के लिए वो अपनी मासूम और प्यार करने वाली बीवी पर हाथ उठाता है. उसे हर बात पर जलील करता है. पीटता है, गंदा सुलूक करके खुद को बड़ा समझने की कोशिश करता है. बीवी पति की हर हरकत को चुपचाप सहती है, ये सोचकर कि 'एक दिन वो बदल जाएगा'. लेकिन बदलता पति नहीं है, बल्कि पत्नी को बदलना पड़ता है और वो कैसे....? यही तो फिल्म की कहानी है.
दिल को छू लेती है डार्लिंग्स की कहानी
डार्लिंग्स शुरू होती है, दो प्यार करने वालों से, जो एक दूसरे से शादी करने का सपना देखते हैं. शादी भी हो जाती है. शादी के बाद बदरू शेख (आलिया भट्ट) और हमजा (विजय वर्मा) की जिंदगी में प्यार कम और तकरार ज्यादा होता है. हमजा से लव मैरिज करके बदरू कई बड़े सपने देखती है. एक अच्छा घर, प्यार करने वाला पति और एक बच्चा. बदरू अपने और हमजा के लिए एक लग्जूरियस लाइफ चाहती है. लेकिन हमजा को शराब पीने की लत होती है. वो अपनी नौकरी से भी नाखुश रहता है, क्योंकि एक टीसी बनने के बाद भी उसे बॉस की टॉयलेट साफ करनी पड़ती है. हमजा हर रोज घर में शराब पीकर आता है. बदरू पति के घर आने से पहले उसे खुश करने के लिए अच्छा-अच्छा खाना बनाती है. उसकी सेवा करती है और जैसे ही वो घर या बच्चे की बात करती है तो हमजा बदरू को पीटने लगता है. पिटने के डर से बदरू हमजा से डर-डरकर हर काम करती है.
बदरू की मां शमशू ( शेफाली शाह), जो अपनी बेटी के घर के पड़ोस में रहती है, उसे बेटी के शरीर पर जख्म देखकर तकलीफ होती है. शमशू बदरू से कहती है कि या तो वो हमजा को छोड़ दे या फिर उसे जान से मार दे, पर बदरू तो पति से बहुत प्यार करती है. इसलिए वो ऐसा कर नहीं पाती. लेकिन फिर...
बदरू और हमजा की जिंदगी नया मोड़ लेती है, जब जुल्फी (रोशन मैथ्यू) बदरू को रोज पिटता देखकर एक दिन पुलिस में हमजा की शिकायत कर देता है. जुल्फी बदरू की मां शमशू के घर पुराना सामान बेचने आता है और दोनों से कनेक्ट हो जाता है. बदरू को परेशान देखकर वो पुलिस को हमजा की हरकत के बारे में बता देता है. पुलिस बदरू और शमशू को बुलाकर पूछती है कि क्या हमजा पीटता है, तो बदरू अपना दिल पक्का करके पुलिस में उसकी शिकायत कर देती है. लेकिन हवालात में खुद को बंद होता देखकर हमजा इमोशनल बातें करके बदरू का मांइड चेंज कर देता है. बदरू भी हमजा की बातों में आकर अपनी शिकायत वापस ले लेती है और दोनों नई शुरुआत करके घर चले जाते हैं और फिर जन्म लेता है बदरू का नया रूप...
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.