Danushka Gunathilaka Rape Case: रेप के आरोपी श्रीलंकाई क्रिकेटर को मिली जमानत, लेकिन चुकानी पड़ी भारी कीमत
AajTak
रेप के आरोपों का सामना कर रहे श्रीलंका के निलंबित क्रिकेटर दनुष्का गुणातिलक को जमानत मिल गई है. दनुष्का गुणतिलक पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था. गुणातिलक ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नामीबिया के खिलाफ इकलौता मुकाबला खेला था और वह खाता खोले बिना आउट हो गए थे.
श्रीलंकाई क्रिकेटर धनुष्का गुणतिलका को जमानत मिल गई है. दनुष्का गुणतिलक पर ऑस्ट्रेलिया में टीम के टी20 विश्व कप अभियान के दौरान एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था. गुणातिलक को जमानत तो मिल गई लेकिन लेकिन उन्हें टिंडर, सोशल मीडिया ऐप के इस्तेमाल से प्रतिबंधित कर दिया गया.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार निलंबित हुए गुणातिलक सात नवंबर को जमानत देने से इनकार किए जाने के बाद से पार्कलिया करेक्शनल सेंटर में हिरासत में थे और वह वहीं से वीडियो लिंक के जरिए डाउनिंग सेंटर कोर्ट में हुई सुनवाई में शरीक हुए. मजिस्ट्रेट जानेट वाहलक्विस्ट ने सभी चीजों को सझने के बाद क्रिकेटर को जमानत दे दी.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अभियोजक केरी एन मैकिनोन ने इस आधार पर गुणतिलका को जमानत देने का विरोध भी किया था. मैकिनोन का मानना था कि दनुष्का गुणातिलक शिकायतकर्ता की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकते हैं जिसकी पहचान कानूनी कारणों से नहीं की जा सकती.
दनुष्का को भरने पड़े इतने रुपये
हालांकि दनुष्का गुणातिलक को जमानत के लिए भारी रकम भी चुकाने होंगे. जमानत की शर्तों में सबसे बड़ी शर्त 100,620 डॉलर (82.13 लाख रुपये) का मुचलका देना शामिल है. साथ ही बाकी शर्तों में पासपोर्ट सरेंडर करना, पुलिस में दो बार रिपोर्ट करना, रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू और शिकायतकर्ता सें संपर्क नहीं करना शामिल हैं.
दनुष्का गुणातिलक पर बिना सहमति के शारीरिक संबंध बनाने के लिए चार मामले चल रहे हैं. श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने गुणतिलका को उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निलंबित कर दिया था. रिपोर्ट में पुलिस दस्तावेजों का हवाला देते हुए लिखा गया था कि गुणतिलका ने यौन उत्पीड़न के दौरान पीड़िता का बार बार गला दबाया क्योंकि उन्हें अपने पकड़े जाने का डर था. गुणातिलक पर आरोप साबित होने पर अधिकतम 14 साल की सजा हो सकती है.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.