CSK IPL Playoffs Scenario 2024: आईपीएल प्लेऑफ से बाहर हो सकती है धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स... नहीं मानते तो देख लें ये रिकॉर्ड
AajTak
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस IPL 2024 सीजन में अपना 7वां मुकाबला जीत लिया है. अब इस टीम को ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेलना है. यह मैच आरसीबी के घरेलू मैदान बेंगलुरु के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यही एक बात है, जो सीएसके टीम के लिए खतरा बन सकती है. आइए जानते हैं क्या है वो खतरनाक रिकॉर्ड...
CSK Team IPL Playoffs Scenario 2024: महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. उसने अपना 7वां मुकाबला जीत लिया है और ये टीम अब प्लेऑफ में एंट्री के लिए तैयार नजर आ रही है. मगर सीएसके टीम का एक रिकॉर्ड उसके लिए दिक्कत खड़ी कर सकता है, ऐसे में उसे सतर्क रहने की बेहद जरूरत है.
बता दें कि चेन्नई टीम ने अपना 13वां मुकाबला अपने घरेलू मैदान चेपॉक में रविवार (12 मई) को खेला. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी.
आखिरी मैच बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है
अब चेन्नई टीम को इस IPL सीजन के ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेलना है. यह मैच आरसीबी के घरेलू मैदान बेंगलुरु के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यही एक बात है, जो सीएसके टीम के लिए खतरा बन सकती है.
दरअसल इस सीजन में चेन्नई टीम ने अब तक 13 में से 7 मैच अपने घरेलू मैदान चेपॉक में खेले हैं. इसमें से उसने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. साथ ही बाकी 6 मुकाबले विपक्षी टीम के मैदान पर खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 2 मैचों में ही जीत हासिल की है.
अब चेन्नई टीम को ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी और अहम मुकाबला भी विपक्षी टीम के मैदान पर खेलना है. ऐसे में चेन्नई टीम को अपने इस रिकॉर्ड को सुधारने की जरूरत रहेगी, वरना वो प्लेऑफ की रेस से बाहर भी हो सकते हैं.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.