Crorepati Stocks: गजब का ये स्टॉक!.. 4 साल में निवेशक बन गए करोड़पति! 64000% का दिया रिटर्न
AajTak
इस कंपनी के शेयर पांच साल पहले 29 मार्च 2019 को 1.46 रुपये प्रति शेयर पर था, लेकिन आज यह शेयर 655 रुपये पर पहुंच चुका है. पांच साल के दौरान यह स्टॉक 44,766.44% का रिटर्न दिया है.
शेयर बाजार में कई मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stocks) हैं, जिसने निवेशकों को कम समय में मालामाल कर दिया है. वहीं कुछ ने लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न दिया है. आज हम एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसने करीब 4 साल के दौरान 64,766.44% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस अवधि के दौरान इस स्टॉक ने निवेशकों को करोड़पति बनाया है.
हम बात कर रहे हैं Integrated Industries Ltd के शेयरों की. इस कंपनी के शेयर पांच साल पहले 29 मार्च 2019 को 1.46 रुपये प्रति शेयर पर थे, लेकिन आज यह शेयर 655 रुपये पर पहुंच चुके हैं. पांच साल के दौरान यह स्टॉक 44,766.44% का रिटर्न दिया है. सिर्फ एक साल में ही यह स्टॉक 1,838 प्रतिशत चढ़ा है.
छह महीने में डबल हुई इनकम Integrated Industries के शेयरों ने पिछले छह महीने में 144 फीसदी का रिटर्न दिया है, जिसका मतलब है कि अगर किसी ने इस स्टॉक में छह महीने पहले एक लाख रुपये निवेश किया होता तो आज उसकी रकम 2.44 लाख रुपये हो जाती है. वहीं एक महीने में यह स्टॉक 17.59% रिटर्न दे चुका है, जबकि जनवरी से अभी तक 45 फीसदी रिटर्न दिया है. इस कंपनी का मार्केट कैप 627 करोड़ रुपये है. इसके 52वीक का हाई लेवल 677 रुपये और लो लेवल 32.20 रुपये है.
करोड़पति बने निवेशक 11 दिसंबर 2020 को यह स्टॉक 1 रुपये प्रति शेयर पर था. कोविड के बाद इसके शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. पिछले चार साल के दौरान इस शेयर ने 64,120 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर किसी ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके 1 लाख रुपये 6.41 करोड़ हो जाते. गुरुवार को इसके शेयर 655 रुपये पर बंद हुए.
एक साल में 19 गुना से ज्यादा रकम 13 मार्च 2023 को यह स्टॉक 33 रुपये प्रति शेयर पर था, लेकिन आज यह 19 गुना बढ़कर 655 रुपये पर पहुंच चुका है. सालभर में इस स्टॉक ने 1,838 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. ऐसे में 50 हजार रुपये लगाने वाले निवेशक के पास 9 लाख रुपये से ज्यादा की इनकम हो जाती. (नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)