Covid-19: दिल्ली में एक दिन में मामले डबल, संक्रमण दर में भारी इजाफा, बज गई खतरे की घंटी
AajTak
ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान पर नजर डालें तो अगर दिल्ली में लगातार दो दिन तक संक्रमण दर एक फीसदी से ज्यादा रहता है और एक हफ्ते में 3500 नए मामले सामने आ जाते हैं, ऐसे में अंबर अलर्ट लगा दिया जाएगा. अंबर अलर्ट के अंतरगत सभी दुकानों सिर्फ सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलने की इजाजत रहेगी.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले डराने लगे हैं. जिस रफ्तार से केस बढ़ने शुरू हुए हैं, एक और लहर की सुगबुगाहट तेज हो गई है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली ने कोरोना के 923 नए मामले जोड़ लिए हैं. संक्रमण दर भी 1.29 प्रतिशत पर पहुंच गई है. मामले एक ही दिन में डबल से ज्यादा हो गए हैं. ऐसे में राजधानी जल्द ही नए पाबंदियां लगाई जा सकती हैं.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.