Covid 19: आज पूरा होगा 100 करोड़ Corona वैक्सीनेशन, हुकूमत ऐसे मनाएगी जश्न
Zee News
India vaccine update: कोविड-19 से बचाव के लिए देश में जारी टीकाकरण के तहत दी गई खुराकों की तादाद 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है.
नई दिल्ली: कोविड-19 से बचाव के लिए जारी वैक्सीनेशन मुहिम के तहत दी गई खुराकों की तादाद 100 करोड़ पूरा होने पर देश में सबसे बड़े खादी तिरंगे को गुरुवार को लाल किले में फहराया जायेगा. ऑफिशियल जराए ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस तिरंगे की लंबाई 225 फुट और चौड़ाई 150 फुट है और इसका वजन लगभग 1,400 किलोग्राम है. उन्होंने कहा कि यही तिरंगा दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर लेह में फहराया गया था. देश वैक्सीन शतक बनाने के करीब है।
कोविड-19 से बचाव के लिए देश में जारी टीकाकरण के तहत दी गई खुराकों की तादाद 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को टीकाकरण के लिए अहल लोगों से बिना देरी टीका लगवाने और भारत की ऐतहासिक टीकाकरण यात्रा में योगदान देने की अपील की.