![Coronavirus Updates: कोरोना के नए मरीजों में आ रही कमी, नहीं थम रही मौतें](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/16/825381-coronavirus.jpg)
Coronavirus Updates: कोरोना के नए मरीजों में आ रही कमी, नहीं थम रही मौतें
Zee News
रविवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में 3,11,170 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद कुल मामलों की तादाद 2,46,84,077 पहुंच गई
नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों के मुकाबिले कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. पिछले दिनों जहां हर रोज 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे वहीं अब यह घटकर सवा लाख के करीब पहुंच गई है. रविवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 3.11 लाख नए मरीज आए हैं. हालांकि मरने वालों की तादाद में मुसलसल इजाफा हो रहा है. India reports 3,11,170 new cases, 3,62,437 discharges and 4,077 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry 31,48,50,143 samples tested for up to 15th May 2021. Of these, 18,32,950 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) रविवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में 3,11,170 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद कुल मामलों की तादाद 2,46,84,077 पहुंच गई. इसके अलावा 4,077 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 2,70,284 पहुंच गई है. Total cases: 2,46,84,077 Total discharges: 2,07,95,335 Death toll: 2,70,284 Active cases: 36,18,458 — ANI (@ANI)![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.