Coronavirus Update: पिछले 63 दिनों में आज आए सबसे कम नए मामले, 2123 की हुई मौत
Zee News
मंगलवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सिर्फ 86,498 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.
नई दिल्ली: भारत ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर लगभग काबू पा लिया है और 7 जून से लगभग पूरे देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसकी वजह अहम वजह है कि देश में कोरोना के नए मरीज कम होने लगे हैं. दूसरी लहर में पीक के दौरान जहां साढ़े 4 लाख से ज्यादा नए मरीज आ रहे थे वहीं आज यानी मंगलवार को पिछले 63 दिनों में सबसे कम नए मामले आए हैं. मंगलवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सिर्फ 86,498 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की तादाद बढ़कर 2,89,96,473 पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 2123 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 3,51,309 पहुंच गई है.More Related News