![Coronavirus Crisis India: महामारी की वजह से खतरे में देश, जानिए क्या बोली सरकार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/30/795421-zee-inspiration.jpg)
Coronavirus Crisis India: महामारी की वजह से खतरे में देश, जानिए क्या बोली सरकार
Zee News
Corona Bulletin: संक्रमण दर को लेकर हेल्थ सेकेट्ररी ने कहा, 'महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले सप्ताह औसत संक्रमण दर 23% थी. इसके बाद पंजाब (Punjab) में 8.82%, छत्तीसगढ़ में 8.24%, मध्य प्रदेश में 7.82%, तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 2.5%, कर्नाटक में 2.45%, गुजरात में 2.22% और दिल्ली (Delhi) में औसत संक्रमण दर 2.04% थी.'
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण संबंधी स्थिति ‘बद से बदतर हो रही है’. इस दौरान ये भी कहा कि खास तौर पर कुछ राज्यों में नए मामलों का बेहद तेज रफ्तार से बढ़ना एक बड़ी चिंता का विषय है. नीति आयोग के सदस्य (हेल्थ) वी के पॉल ने कहा, पिछले कुछ हफ्तों में हालात तेजी से खराब हुए हैं इससे पूरा देश जोखिम में है इसलिए किसी को भी जरा भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. कोविड-19 (Covid-19) से सर्वाधिक प्रभावित 10 जिलों में से 8 महाराष्ट्र (Maharashtra) से हैं. वहीं दिल्ली भी एक जिले के रूप में इस लिस्ट में शामिल है. हेल्थ सेक्रेटरी (Health Secretary) राजेश भूषण ने कहा कि जिन 10 जिलों में सर्वाधिक एक्टिव केस हैं, उनमें पुणे (59,475), मुंबई (46,248), नागपुर (45,322), ठाणे (35,264), नासिक (26,553), औरंगाबाद (21,282), बेंगलुरु सिटी (16,259), नांदेड़ (15,171), दिल्ली (8,032) और अहमदनगर (7,952) शामिल हैं. उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से दिल्ली में कई जिले हैं, लेकिन इसे एक जिले के रूप में लिया गया है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.