![Coronavirus: यूपी में कोरोना का कहर, राज्य में मिले 22,439 नए संक्रमित](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/15/806701-uttar-pradesh-coronavirus.jpg)
Coronavirus: यूपी में कोरोना का कहर, राज्य में मिले 22,439 नए संक्रमित
Zee News
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग का कार्य करते हुए, टेस्टिंग की क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है. गत एक दिन में कुल 2,06,517 सैम्पल की जांच की गयी.
लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर यूपी में अब और ज्यादा बेकाबू हो गई है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 22,439 नए संक्रमित सामने आये हैं. सूबे में बुधवार को जहां 24 घंटे में 20510 नए संक्रमित मिले थे, वहीं गुरुवार को इनका संख्या में 1926 की बढ़ोतरी हो गई है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 104 लोगों की मौत हो गई है. राजधानी लखनऊ में तो हालत दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं. शवदाह गृह तथा कब्रिस्तान में भी शवों की हालत देख लोग बेहद भयभीत हो रहे हैं. लखनऊ में बीते 24 घंटे में 5183 नए संक्रमित मिले हैं. कल यहां पर 5433 लोग मिले थे. लखनऊ में एक्टिव केस करीब 32 हजार हैं. लखनऊ के साथ ही अब संगमनगरी तथा वाराणसी में स्थिति खराब होती जा रही है. प्रयागराज में आज 1888 तथा वाराणसी में 1859 नए संक्रमित मिले हैं. कानपुर में भी आंकड़ा हजार पारकर 1263 केस पर है तो गोरखपुर में हजार के करीब पहुंच गया है. गोरखपुर में गुरुवार को 750 नए संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में मेरठ में 632, बलिया में 578, गाजियाबाद में 538, गौतमबुद्धनगर में 489, झांसी में 466, मुजफ्फरनगर में 428, आगरा में 343, रायबरेली में 309 तथा बाराबंकी में 293 नए संक्रमित केस मिले हैं.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.