Coronavirus: भारत को ऑक्सीजन की सप्लाई करेगा California, गवर्नर ने साझा की जानकारी
Zee News
USAIC ने कहा, 'भारत में कोविड-19 (Coronavirus Crisis India) मामलों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी ने सभी वैश्विक रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. उसे पश्चिमी देशों की ओर से तत्काल मदद की जरूरत है. अमेरिका (US) दुनिया का एकमात्र देश है जिसके पास भारत की मदद के लिये संसाधन और सामग्री है.
वाशिंगटन: भारत में Covid-19 महामारी की दूसरी लहर चल रही है. अस्पतालों में चिकित्सीय ऑक्सीजन (Oxygen) और बिस्तरों की किल्लत है. इस संकट के बीच अमेरिका ने भारत की मदद के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब भारतीय-अमेरिकियों की सबसे अधिक आबादी वाला अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया (California) कोरोना की मौजूदा लहर पर काबू करने के लिये भारत को जीवन रक्षक ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा. कैलिफॉर्निया के गवर्गर गैविन न्यूसम ने सोमवार को भारत भेजी जाने वाली पहली खेप की जानकारी साझा करते हुए कहा, 'इस खौफनाक बीमारी से लड़ने के लिये सभी को समान गुणवत्ता का उपचार मिलना चाहिये और कैलिफोर्निया भारत के लोगों की आवाज को सुनेगा और उनकी मदद करेगा, जिन्हें इसकी सख्त जरूरत है.'More Related News