![Coronavirus: 'दो से बढ़ कर पांच फीसदी हुआ डेथ रेट, अगले 30 दिन बेहद नाज़ुक'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/06/800260-rajeshbushan.png)
Coronavirus: 'दो से बढ़ कर पांच फीसदी हुआ डेथ रेट, अगले 30 दिन बेहद नाज़ुक'
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले आए दिन तेज़ी से बढ़ते जा रहे है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 96,982 नए मामले सामने आए हैं.
नई दिल्ली: कारोना के बढ़ते मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) ने कहा है कि अगले 30 दिन बेहद नाज़ुक है. कोरोना की इस दूसरी लहर को काबू में करने के लिए लोगों की हिस्सेदारी बुहत अहम है. अगले 30 दिन बेहद नाज़ुक केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Health Secretary Rajesh Bhushan) ने एक प्रेश कॉन्फेंस करके बताया कि मुल्क के तमाम शहरियों को सख्ती से कोरोना गाइडलाइंस पर अमल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगले चार हफ्ते बहुत ही क्रिटिकल हैं. उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में कोरोना के सबब स्थिति काफी खराब है. कोरोना की वजह से डेथ रेट में भी आए दिन इज़ाफा हो रहा है. अब डेथ रेट पांच फीसदी हो गई है जबकि कुछ निदों पहले सिर्फ 2 फीसदी थी.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.