Coronavirus: जानिए किस देश में कितने हैं कोरोना के मामले, कहां कितने लोगों की हुई मौत
Zee News
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार की सुबह अपने अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 150,972,476 और 3,198,397 है.
वॉशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की तादाद बढ़कर 15.24 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 31.9 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्से यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार की सुबह अपने अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 150,972,476 और 3,198,397 है. सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 32,420,918 मामलों और 577,041 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं, 19,557,457 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है.More Related News