Corona Updates: कोरोना रफ्तार के साथ मौत का आंकड़ा भी थमने लगा, लगातार दूसरे दिन दो हजार से कम मौतें
Zee News
यह लगातार 12वां दिन भी है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनो वायरस मामले सामने आए हैं.
नई दिल्लीः देश कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार धीमी पड़ती जा रही है, कोरोना के नए मामलों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 60,753 संक्रमितों की पहचान हुई, 97,779 मरीज ठीक हो गए, जबकि 1,645 ने जान गंवा दी. इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 38,709 की कमी आई. दूसरे दिन 2 हजार से कम मौतें यह पिछले दो महीनों में लगातार दूसरा दिन है जब महामारी से रोज होने वाली मौतों की संख्या 2,000 से नीचे आ गई है. यह लगातार 12वां दिन भी है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनो वायरस मामले सामने आए हैं. 15 जून को, भारत में 60,461 मामले दर्ज किए गए, जो 29 मार्च के बाद सबसे कम हैं.देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,98,23,546 है.More Related News