Corona: Delhi में दाह-संस्कार के लिए भी नहीं बचीं लकड़ियां, नगर निगमों को मजबूरन लेना पड़ा ये फैसला
Zee News
दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा है. इसी बीच खबर आई है कि दिल्ली में मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों की किल्लत होने लगी है. ऐसे में दिल्ली की दो नगर निगमों ने बड़ा फैसला लिया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से हो रही मौतों की बढ़ती संख्या के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में दाह-संस्कार के लिए लकड़ी की कमी हो गई है. ऐसे में दो नगर निगमों ने मृतकों के अंतिम संस्कार में गाय के गोलबर से बने उपलों के उपयोग की अनुमति दे दी है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश ने कहा कि निगम के अधिकार क्षेत्र में स्थित सभी गऊशालाओं से कहा गया है कि वे गाय के गोबर से उपले बनाने की मशीनें अपने यहां लगाएं. उन्होंने कहा कि सीएसआर निधि से इन मशीनों को लगाने के लिए धन दिया जाएगा. कोविड-19 महामारी से हो रही मौतों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.More Related News