Corona: Delhi में तैनात हो सकती है सेना? Delhi High Court में चल रही है बड़ी सुनवाई
Zee News
सरकार की भरसक कोशिशों के बावजूद दिल्ली (Delhi) में कोरोना से स्थिति बिगड़ती जा रही है. ऐसे में दिल्ली में प्रशासन की मदद के लिए सेना के तैनात होने की संभावना बढ़ गई है.
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) की सप्लाई में हो रही दिक्कत पर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) सुनवाई कर रहा है. दिल्ली सरकार की ओर से सीनियर एडवोकेट जनरल राहुल मेहरा कोर्ट में पेश हो रहे हैं. सीनियर एडवोकेट जनरल राहुल मेहरा ने कहा कि दिल्ली (Delhi) में कोरोना से हालात काफी बिगड़ गए हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) की लगातार कमी बनी हुई है. हालात से निपटने के लिए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है. इस पत्र में दिल्ली में हालात संभालने के लिए आर्मी को सहायता का निर्देश देने की मांग की गई है. कोर्ट में फिलहाल इस मामले पर सुनवाई जारी है.More Related News