![Corona: वायरस के 'Indian Variant' से दहशत, ब्रिटेन ने भारत को 'रेड लिस्ट' में डाला](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/19/809125-airport.jpg)
Corona: वायरस के 'Indian Variant' से दहशत, ब्रिटेन ने भारत को 'रेड लिस्ट' में डाला
Zee News
भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों से विदेशों में भी दहशत है. ब्रिटेन ने भारत को 'रेड लिस्ट' में डाल दिया है. 10 दिनों तक भारत में रहे व्यक्ति को UK को में एंट्री नहीं मिलेगी.
लंदन: बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के चलते ब्रिटेन ने भारत को 'रेड लिस्ट' में डाल दिया है. इसके तहत नॉन-ब्रिटिश और आइरिश नागरिकों के भारत से ब्रिटेन जाने पर पाबंदी रहेगी. साथ ही विदेश से लौटे ब्रिटेन के लोगों को होटल में 10 दिन तक क्वारंटीन रहना अनिवार्य कर दिया है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने 'हाउस ऑफ कॉमन्स' में इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के तथाकथित भारतीय स्वरूप से संक्रमित होने के 103 मामले सामने आए हैं. इनमें से अधिकतर मामले विदेश से लौटे यात्रियों से संबंधित हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के नए स्वरूप का विश्लेषण किया गया ताकि यह पता लगाया जा सके कि नये स्वरूप के चिंताजनक परिणाम तो नहीं हैं जैसे कि बड़े पैमाने पर इसका फैलना या इलाज और टीका तैयार करने में मुश्किल होना आदि.More Related News