![Corona की चिंता में बेकाबू हुई Rodrigo Duterte की जुबान, कहा -‘Vaccine नहीं लगवाने वाले India या US जाएं’](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/24/855240-philli.jpg)
Corona की चिंता में बेकाबू हुई Rodrigo Duterte की जुबान, कहा -‘Vaccine नहीं लगवाने वाले India या US जाएं’
Zee News
11 करोड़ की आबादी वाले फिलीपींस में वैक्सीनेशन की रफ्तार उम्मीद के अनुरूप नहीं है. इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रोड्रिगो दुतेर्ते ने हाल ही में कहा था कि कोरोना उन मूर्खों की वजह से उत्तेजित हो रहा है, जो वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को जेल भेजने की धमकी दी थी.
मनीला: फिलीपींस (Philippines) के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते (Rodrigo Duterte) ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है. कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं लगवाने वालों को चेतावनी देते हुए दुतेर्ते ने कहा कि जो लोग वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते वो देश छोड़ दें. भारत या अमेरिका (India & America) जहां चाहे चले जाएं, लेकिन फिलीपींस छोड़ दें. राष्ट्रपति ने लोगों से कहा कि जब तक आप यहां हैं, इंसान हैं जो वायरस का वाहक बन सकता है. इसलिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है. इससे पहले भी रोड्रिगो दुतेर्ते ने वैक्सीनेशन को लेकर बेतुके बयान दिए हैं. राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते (Rodrigo Duterte) फिलिपींस में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते प्रकोप से चिंतित हैं. हालांकि, यह चिंता दुनिया के कई अन्य देशों में भी है, लेकिन वहां किसी ने इस तरह का बेहूदा और आपत्तिजनक बयान नहीं दिया. दुतेर्ते का ये कहना कि जब तक आप यहां हैं इंसान हैं, कई सवाल खड़े करता है. क्या वह ये कहना चाहते हैं कि भारत और अमेरिका में रहने वाले लोग इंसान नहीं हैं या वहां वैक्सीनेशन को तवज्जो नहीं दी जा रही है? इससे पहले, दुतेर्ते वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को जेल भेजने और जानवरों का टीका लगाने की धमकी भी दे चुके हैं.More Related News