China Earthquake: चीन में भूकंप से 87 हजार लोग बेघर हुए, जानें कड़ाके की ठंड में कैसे रह रहे
Zee News
China Earthquake: चीन के कई इलाकों में तापमान शून्य डीग्री से भी नीचे जा चुके हैं. यह उन लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है, जो भूकंप से बेघर हो गए थे. ऐसे लोगों के ली अस्थायी घर बनाए जा रहे हैं.
नई दिल्ली: China Earthquake: चीन में भूकंप ने भीषण कहर ढहाया, इसमें 135 लोगों की मौत हो गई. अब मंजर और भयानक होता जा रहा है, भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए ठंड चुनौती बन गई है. भूकंप प्रभावित लोगों के लिए अस्थायी कमरे वाली आवास इकाइयां बनाई गई हैं. भूकंप से करें 14 हजार लोगों के घर तबाह हो गए हैं और 87 हजार लोग बेघर हो गए हैं. इनमें से ज्यादातर हताहत गांसू प्रांत के हैं.
More Related News