ChatGPT को टक्कर देने के लिए साथ आ रहे Apple और Google, iPhone में मिलेगा Gemini!
AajTak
Apple और Google जल्द ही एक डील कर सकते हैं, जिसके बाद दोनों मिलकर AI मॉडल पर काम करेंगे. ये मॉडल अपकमिंग iPhone सीरीज में AI फीचर्स देने काम करेगा. यह जानकारी एक रिपोर्ट से मिली है. Apple इस साल iPhone 16 लाइनअप से पर्दा उठाएगी और ये लेटेस्ट AI फीचर्स इस सीरीज में नजर आ सकते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
ChatGPT ने Generative AI की दुनिया में ऐसा तहलका मचाया है कि Google तक फ्लॉप दिख रही है. शायद यही वजह है कि अब Apple और Google को एक साथ आना पड़ रहा है. AI की चर्चा हर जगह है, इसी के चलते इस साल की शुरुआत में Samsung अपने Galaxy AI से पर्दा उठा चुका है. अब Apple भी अपना AI लॉन्च कर सकता है और अपकमिंग iPhone में कई AI फीचर्स भी मिलेंगे. Apple Inc ने इसके लिए Google से बातचीत शुरू की है, जिसकी जानकारी Bloomberg की रिपोर्ट से मिली.
Apple अपकमिंग iPhone के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी (AI) वाले फीचर तैयार कर रहा है. इस AI को पावर Google का Gemini देगा, जिसपर से हाल ही में पर्दा उठाया था. Apple ने हाल ही में Microsoft के OpenAI के साथ भी चर्चा की थी, ताकि वे Apple का AI मॉडल बनाने में मदद कर सकें. हालांकि तीनों कंपनियों ने इसको लेकर कोई डिटेल्स शेयर नहीं की है.
Apple और Google की बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है. इससे iPhone मेकर को Gemini इस्तेमाल करने का लाइसेंस मिल जाएगा, साथ ही इस साल लॉन्च होने वाले iPhone में भी नए फीचर्स को शामिल किया जाएगा. ये नए फीचर्स AI के साथ आएंगे. यह जानकारी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट से मिली. जून में होने वाले WWDC के दौरान भी इसके बारे में ऐलान किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Flipkart को ऑर्डर कैंसिल करना पड़ा भारी, कस्टमर को देने पड़े 10 हजार, iPhone का किया था ऑर्डर
Apple Generative AI की दिशा में काफी धीमे काम कर रहा है. Generative AI इंसानी की तरह लिखे गए सवालों के जवाब दे सकते हैं, साथ ही लेटर और PPT आदि बनाने में मदद कर सकते हैं. बीते महीने Apple CEO Tim COOK ने कहा था कि कंपनी इस साल के अंत तक Generative AI के बारे में जानकारी देगी.
यह भी पढ़ें: Apple Days Sale: सस्ते में मिल रहा iPhone 15, MacBook Air और बहुत कुछ, यहां पर है ऑफर
Redmi A4 5G Price in India: शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है. कंपनी ने Redmi A4 5G को लॉन्च किया है, दो दमदार फीचर्स के साथ 9 हजार रुपये से कम के बजट में आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा और 5160mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
बीते कुछ सालों में, Artificial Intelligence ने कई sectors को revolutionize कर दिया है, और education field पर भी इसका बड़ा असर हुआ है. AI-powered technologies के development के साथ, हमारे सीखने और सिखाने के तरीके में बड़ा transformation हो रहा है. India में, जहां education system vast और diverse है, AI, students के education पाने के तरीके को नया रूप देने में बड़ा रोल निभा सकता है. आइए जानते हैं कि AI teachers भारत में education system को कैसे बदल सकते हैं, और इस बदलाव का students, teachers और पूरे देश पर क्या असर हो सकता है.
यदि आपका बच्चा पढ़ना-लिखना पसंद नहीं करता है तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र के उपाय का पालन कर इसे दूर कर सकते हैं. भगवान कृष्ण को मिसरी और तुलसी दल का भोग लगाकर प्रतिदिन बच्चे को खिलाएं. बच्चे के पढ़ाई के स्थान पर हरे रंग की चीजें ज्यादा रखें. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें. घी का दीपक जला कर आरती करें. भगवान गणेश से प्रार्थना करें.