
Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान, मोहम्मद रिजवान कप्तान, ये स्टार प्लेयर बाहर
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए मेजबान पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद रिजवान करेंगे. चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम को भारत के ग्रुप में रखा गया है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इस बार यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है. चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, लाहौर, रावलपिंडी) और दुबई में खेले जाएंगे. अब चैम्पियंस ट्रॉफी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.
पाकिस्तानी टीम में फखर जमां भी शामिल
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए मेजबान पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद रिजवान करेंगे. वहीं स्टार ओपनर सैम अयूब इंजरी के चलते स्क्वॉड में जगह नहीं बना सके. अयूब को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस साल केपटाउन टेस्ट के दौरान उनके टखने में चोट लग गई थी. टीम में फखर जमां को शामिल किया गया है, जिन्होंने साल 2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य असद शफीक ने बताया, 'हम समझते हैं कि वह (सैम अयूब) आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कितना उत्सुक थे. हम यह भी जानते हैं कि वैश्विक प्रतियोगिता से चूकना उनके लिए कितना दुखद होगा, विशेषकर तब जब वह बेहतरीन फॉर्म में हैं. हम जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने की तुलना में उनके दीर्घकालिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध थे.'
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तानी टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी है. पाकिस्तानी टीम अपना पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड से खेलेगी. फिर उसे 23 फरवरी को दुबई में भारतीय टीम से भिड़ना होगा. पाकिस्तानी टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश से रावलपिंडी में खेलेगी.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?