
Champions Trophy: 'जीतो बाजी खेल के...', चैम्पियंस ट्रॉफी का ऑफिशियल सॉन्ग रिलीज, आतिफ असलम ने दी है आवाज
AajTak
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आधिकारिक सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है. इस गीत को पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने गाया है. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत इस महीने की 19 तारीख से हो रही है. इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने जा रहा है. चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, रावलपिंडी और लाहौर) और दुबई में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी का गाना रिलीज
अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आधिकारिक सॉन्ग 'जीतो बाजी खेल के' रिलीज कर दिया गया है. इस गीत के प्रोड्यूसर अब्दुल्ला सिद्दीकी हैं. वहीं अदनान धूल और असफंदयार असद ने इस सॉन्ग को लिखा है. गाने को आवाज पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने दी है. इस वीडियो सॉन्ग में पाकिस्तानी संस्कृति को दिखाया गया है. साथ ही यह सॉन्ग दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों की भावना को भी दर्शाता है. यह गाना दुनिया भर के लोकप्रिय ऑडियो प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.
आतिफ असलम ने 'जीतो बाजी खेल के' गीत का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी व्यक्त की. आतिफ ने इसे 'खास क्षण' बताया. उन्होंने कहा, "मुझे क्रिकेट का बहुत शौक है और मैं हमेशा से एक तेज गेंदबाज बनना चाहता था. खेल के प्रति मेरे अंदर गहरा जुनून है, मैं दर्शकों के उत्साह और हर मैच के भावनात्मक उतार-चढ़ाव को समझता हूं."
आतिफ असलम कहते हैं, "मैं हमेशा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबलों का इंतजार करता रहा हूं, जो उत्साह और भावनात्मक मूल्यों से भरे होते हैं. आईसीसी मेन्स चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक गीत का हिस्सा बनना मेरे लिए एक विशेष क्षण है."
बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?