![Chad के राष्ट्रपति Idriss Déby Itno की मौत, विद्रोहियों से लड़ते हुए गई जान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/20/809768-chad.jpg)
Chad के राष्ट्रपति Idriss Déby Itno की मौत, विद्रोहियों से लड़ते हुए गई जान
Zee News
चाड के राष्ट्रपति इदरिस डेबी इतनो (Idriss Déby Itno) की मौत हो गई है. उनकी जान कथित रूप से विद्रोहियों से लड़ते हुए गई.
एनजमीना: चाड (Chad) के राष्ट्रपति इदरिस डेबी इतनो (Idriss Déby Itno) विद्रोहियों के खिलाफ चल रही लड़ाई में मंगलवार को युद्ध के मैदान में मारे गए. वे पिछले करीब तीन दशकों से मध्य अफ्रीकी देश चाड के राष्ट्रपति थे. देश की सेना ने राष्ट्रीय टेलीविजन और रेडियो पर यह घोषणा की. सेना ने बताया कि डेबी के 37 वर्षीय पुत्र महामत इदरिस डेबी इतनो (Idriss Déby Itno) अब 18 महीने के संक्रमणकालीन परिषद का नेतृत्व करेंगे. इसके साथ ही सेना ने देश में शाम 6 बजे से नाइट कर्फ्यू लगाने की भी घोषणा की.More Related News