CBFC में बिना पैसे के कुछ नहीं होता, प्रसून जोशी फौरन इस्तीफा दें, बोले पहलाज निहलानी
AajTak
CBFC के फिल्म सर्टिफिकेशन पर सवाल खड़ा करते हुए कन्नड़ के डायरेक्टर व एक्टर विशाल ने आरोप लगाया है कि उनकी फिल्म को सर्टिफिकेट रिश्वत लेकर दिया गया है. विशाल के इस बयान के बाद पूरी इंडस्ट्री में हलचल मच गई है.
CBFC के घूस वाले मामले में एक्स चेयरपर्सन पहलाज निहलानी से जब आजतक डॉट इन ने बातचीत की, तो उनका कहना था, मेरी यही राय है कि इंडस्ट्री की भलाई के लिए प्रसून जोशी को इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर वो वक्त नहीं दे पा रहे हैं, तो उनका कोई हक नहीं बनता है कि वो उस कुर्सी पर बैठे रहें. वो चेयरमैन ऑफिस में बैठते ही नहीं है और सारा पॉवर सीओ को दे रखा है. क्लीयरेंस का काम चेयरमैन का होता है, लेकिन वहां तो सीओ कर रहा है. सीओ का काम बस एडमिनिस्ट्रेशन देखने का है. सेंसरबोर्ड ऑफिस में जो हो रहा है, वो बहुत शर्मनाक है.
पहलाज आगे कहते हैं, उस प्रोड्यूसर बंदे ने तो अब जाकर हिम्मत दिखाई है. लेकिन बता दूं ये करप्शन का सिलसिला बहुत समय से चल रहा है. मुझे कई प्रोड्यूसर्स के मेसेजस आते हैं, वो कहते हैं कि सर आप नहीं थे तो हमें कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन अब जो है, वहां बिना पैसे के कुछ होता ही नहीं है. यहां तक कि लोग फिल्में भी नहीं देखते हैं. इन कंपलेन के बाद मैंने सीबीएफसी के कंर्सन मेंबर से कहा भी था कि मामले की गंभीरता को समझो. मेरा एक जानकार है, उसने कन्नड़ फिल्म बनाई थी, उसे भी हिंदी डब की सर्टिफिकेट के लिए टाला गया और बाद में पैसे लेने के बाद उसकी फिल्म को सर्टिफिकेट दिया गया. यहां करप्शन इतना खुल्लम-खुल्ला हो रहा है. अब देखना कई प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर सामने आएंगे और अपनी व्यथा बताएंगे.
अब तो प्रोड्यूसर्स की हिम्मत बढ़ेगी और वो इस करप्शन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे. पहले तो रिश्वत हजारों में होती थी लेकिन तब्दील होकर लाखों में बदल गई है. पहले ट्रिब्यूनल हुआ करता था, लेकिन गर्वनमेंट ने ट्रिब्यूनल का ऑप्शन ही खत्म कर दिया है. सरकार ने यह तय किया कि अब डायरेक्ट सीबीएफसी ही सारा क्लीयरेंस देगी और अगर किसी प्रोड्यूसर को आपत्ति है, तो वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाए, तो जाहिर तौर पर करप्शन बढ़ेगा.
#Corruption being shown on silver screen is fine. But not in real life. Cant digest. Especially in govt offices. And even worse happening in #CBFC Mumbai office. Had to pay 6.5 lacs for my film #MarkAntonyHindi version. 2 transactions. 3 Lakhs for screening and 3.5 Lakhs for… pic.twitter.com/3pc2RzKF6l
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.