
BT Mindrush 2025: कैसे चुनते हैं शेयर? बात-बात में ही बता गए देश के ये बड़े इन्वेस्टर
AajTak
BT MindRush 2025 में देश के बड़े इन्वेस्टर Mathew Cyriac ने शेयर बाजार में निवेश का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि Stocks कैसे चुनें और शेयर मार्केट से वेल्थ क्रिएशन के लिए क्या-क्या जरूरी है. इसके अलावा PWC India के संजीव कृष्णन ने रोजगार को लेकर कहा कि भारत में नौकरी हैं और इनकी कोई कमी नहीं है.
BT MindRush का आयोजन शनिवार मुंबई में आयोजित किया गया. बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में हुए इस कार्यक्रम में बिजनेस सेक्टर की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. इस दौरान देश के बड़े इन्वेस्टर Mathew Cyriac ने शेयर बाजार में निवेश का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि Stocks कैसे चुनें और शेयर मार्केट से वेल्थ क्रिएशन के लिए क्या-क्या जरूरी है. इसके अलावा भारत के समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ने पर बात करते हुए Emcure Pharma की एग्जिक्युटिव डायरेक्टर नमिता थापर के साथ ही PWC India के चेयरपर्सन संजीव कृष्णन ने अपने विचार रखे.
देश की समृद्धि के लिए क्या सबसे जरूरी?
Emcure Pharma की एग्जिक्युटिव डायरेक्टर नमिता थापर ने Prosperity के सवाल पर कहा कि समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ने के लिए लोगों में अच्छी एजुकेशन के साथ ही सभी तक उपयुक्त हेल्थ सर्विसेज की पहुंच जरूरी है. उन्होंने कहा कि एजुकेशन गैप, डरावनी चीज है, हेल्थ सर्विसेज की पहुंच हर व्यक्ति तक न होना देश को समृद्धि के पथ से हटा सकता है. ये दो बड़े एरिया हैं, जिनके सही से देश की प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा कि कौशल विकास को बढ़ावा देना भी देश की ग्रोथ में अहम रोल निभाते हैं.
नमिता थापर ने कहा कि फार्मा सेक्टर के लिए कुछ पॉलिसी में बदलाव होना जरूरी है. शॉर्ट टर्म के लिए इनसेंटिव नहीं, बल्कि लॉन्ग टर्म में इन्सेंटिव मिलना चाहिए. कई देशों में लॉन्ग टर्म इनसेंटिव मिलता है. सरकार और प्राइवेट के बीच गैप को कम करना जरूरी है, तभी हम ग्लोबली ग्रोथ कर सकते हैं. नमिता थापर ने कहा कि मैं सिर्फ फॉर्मा सेक्टर को लेकर बात कर रहीं हूं.
स्किल डेवलपमेंट पर फोकस जरूरी
बीटी माइंडरश में बोलते हुए PWC India के चेयरपर्सन संजीव कृष्णन ने कहा, इसेंटिव, पीएलआई स्कीम (PLI Scheme) का असर देखने को मिल रहा है, भारत में बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना कारोबार जमा रही हैं. इस दौरान उन्होंने BYD का उदाहरण दिया. इस बीज देश में रोजगार के सवाल पर कहा कि भारत में नौकरी हैं और इनकी कोई कमी नहीं है. लेकिन हर दो में से एक अनस्किल्ड है. हमें स्किल डेवलपमेंट पर जोर देना है.

शेयर बाजार में पिछले एक हफ्ते में 27,00,000 करोड़ रुपए का उछाल आया है, जो पाकिस्तान की कुल अर्थव्यवस्था के लगभग बराबर है. 4 मार्च से 25 मार्च तक सेंसेक्स में 5000 पॉइंट्स की बढ़ोतरी हुई. इस उछाल के पीछे डॉलर के मुकाबले रुपए का मजबूत होना, विदेशी निवेश में वृद्धि, अर्थव्यवस्था का बेहतर प्रदर्शन, महंगाई दर का स्थिर होना और पॉज़िटिव मार्केट सेंटीमेंट हैं.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मगंलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 87751 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (बुधवार) सुबह महंगा होकर 87798 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है. इससे पहले पिछले हफ्ते गुरुवार को सोने की कीमत में इजाफा हुआ था.

Ceinsys 2 खास सेगमेंट जियोस्पेशियल और ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग में है. जियोस्पेशियल का मतलब है वह काम जो गूगल मैप्स, ड्रोन कैप्चर, सैटेलाइट इमेजरी और बहुत कुछ जैसी चीजों के पीछे होता है, जबकि ऑटोमोटिव का मतलब है मुख्य रूप से ग्लोबल स्तर पर टॉप पायदान वाले ऑटो क्लाइंट के लिए डिजाइन का काम करता होता है.