![British Company ने Fashion के नाम पर लॉन्च की Bum Zip Jeans, सोशल मीडिया पर लोगों ने बनाया निशाना](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/03/838035-jeans.jpg)
British Company ने Fashion के नाम पर लॉन्च की Bum Zip Jeans, सोशल मीडिया पर लोगों ने बनाया निशाना
Zee News
जींस में फ्रंट के साथ-साथ बैक में भी एक जिप है. कंपनी का कहना है कि यह नया ट्रेंड है और लोगों को उसका ये प्रयोग पसंद आएगा. वहीं, युवा इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ ने जहां इसके लिए कंपनी का मजाक उड़ाया है. वहीं कुछ ने इसे जीनियस आइडिया करार दिया है.
लंदन: फैशन (Fashion) के नाम पर हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है. लेकिन कभी-कभी ये नया कुछ ‘अजीब’ भी हो जाता है. ऐसा ही एक अजीब फैशन इन दिनों ब्रिटेन (Britain) में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, ब्रिटेन की एक मशहूर फैशन कंपनी (Fashion Company) ने अपनी नई जींस (Jeans) लॉन्च की है. सामने से देखने में यह आम जींस की तरह ही दिखती है, लेकिन बैक साइड में कुछ ज्यादा ही क्रिएटिविटी दिखा दी गई है. जिसकी वजह से इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है. ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश फैशन कंपनी ASOS ने नई जींस लॉन्च (Jeans Launch) की है, जिसे ऑनलाइन बेचा जा रहा है. 25.99 पाउंड (करीब 3000 रुपये) कीमत वाली इस जींस को कंपनी नए फैशन के तौर पर प्रचारित कर रही है. सामने से देखने में यह आम जींस की तरह नजर आती है, लेकिन पीछे इसमें एक बड़ी जिप (Bum Zip Jeans) दी गई है, जो लोगों को हजम नहीं हो रही है.More Related News