![Britain के बाद US भी कोरोना के Delta Variant से डरा, लगातार बढ़ रहे मामलों पर Anthony Fauci ने दी चेतावनी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/23/854449-virus.jpg)
Britain के बाद US भी कोरोना के Delta Variant से डरा, लगातार बढ़ रहे मामलों पर Anthony Fauci ने दी चेतावनी
Zee News
डेल्टा वैरिएंट का सबसे पहला मामला भारत में ही सामने आया था. इसके बाद दुनिया के करीब 60 से अधिक देशों ने इसके मामले मिलने की पुष्टि की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) इस वैरिएंट को पहले ही ‘वेरिएबल ऑफ कंसर्न’ मतलब खतरनाक या घातक मान चुका है.
वॉशिंगटन: कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant of Coronavirus) ब्रिटेन के बाद अमेरिका (America) के लिए भी खतरा बन गया है. शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची (Anthony Fauci) ने चेतावनी दी है कि ये वैरिएंट अमेरिका के कोरोना से बचाव को लेकर किए गए प्रयासों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गया है. अन्य विशेषज्ञों का भी मानना है कि यदि कोरोना का ये रूप ऐसे ही फैलता रहा तो साल के आखिर में एक बार फिर से अमेरिका को महामारी के बढ़ते मामलों का सामना करना पड़ेगा. व्हाइट हाउस (White House) में हुई प्रेस ब्रीफिंग में एंथनी फाउची (Anthony Fauci) ने बताया कि अमेरिका में आने वाले 20 फीसदी से अधिक नए मामलों में डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) की वजह से ही तेजी आई है. जबकि दो सप्ताह पहले तक ये करीब 10 प्रतिशत मामलों में ही सामने आ रहा था. उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात ब्रिटेन में हैं, वैसे ही हालात यहां भी दिखाई देने शुरू हो गए हैं. इसलिए हमें अलर्ट होने की जरूरत है.More Related News