Bollywood Boycott Trend: विवेक अग्निहोत्री ने पूछा- बॉलीवुड बायकॉट की नौबत आई ही क्यों?
AajTak
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ की कमाई की थी. ये लंबे समय बाद इतनी बड़ी कलेक्शन करने वाली फिल्म थी. विवेक उस दौर को याद करते हैं जब उनकी फिल्म के लिए भी बायकॉट का ट्रेंड सेट हुआ था.
बॉलीवुड के लिए ये सबसे बुरा दौर है. जिन फिल्मों से हमें हाई होप है वही बॉक्स ऑफिस पर ढेर होती नजर आ रही है. इससे भी बढ़कर, समय के साथ बायकॉट ट्रेंड सोशल मीडिया पर और भी स्ट्रॉन्ग होता जा रहा है. सोशल मीडिया में लाल सिंह चड्ढा, पठान और टाइगर 3 के लिए ट्रेंड हुए बायकॉट के हैशटैग ने कई लोगों को चर्चा का टॉपिक दे दिया है. हर कोई इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहा है. इसमें बॉलीवुड का कितना दोष है, कंटेंट की कमी है जैसे सवालों पर चर्चा हो रही है. इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी बायकॉट ट्रेंड मामले पर अपनी राय दी है.
द कश्मीर फाइल्स का भी हुआ था बहिष्कार विवेक अग्निहोत्री की फिल्म इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ की कमाई की थी और लंबे समय बाद इतनी बड़ी कलेक्शन करने वाली फिल्म थी. विवेक उस दौर को याद करते हैं जब उनकी फिल्म के लिए भी बायकॉट का ट्रेंड सेट हुआ था. फिल्म पर असल में इसका काफी प्रभाव पड़ा था. लेकिन धीरे-धीरे इसने अपनी ग्रोथ पकड़ ली थी.
क्यों आई ये नौबत एक इवेंट में इस बारे में बात करते हुए विवेक ने कहा कि- ''बायकॉट करना एक निजी अधिकार है. हम फेमिनिस्ट, आदिवासी, एनिमल राइट्स की बात करते हैं तो, मुझे लगता है बायकॉट करना भी एक इंसान का अधिकार है. लेकिन बड़ी बात ये है कि, ये बायकॉट की सिचुएशन आई क्यों?'' विवेक मानते हैं कि अगर कोई कंपनी अपने ही यूजर का मजाक उड़ाने लगे तो वो उनके प्रॉडक्ट क्यों खरीदेगा. इस बारे में समझाते हुए विवेक ने कहा- ''ऐसा है कि जैसे टूथपेस्ट बेचने वाली कंपनी, उदाहरण के लिए कोलगेट. अगर वो ही अपने कस्टमर्स का मजाक उड़ाने लगे, और बोले कि जो टूथपेस्ट यूज करते वो सब इडियट्स हैं. तो आप कितने दिन तक वो टूथपेस्ट खरीदेंगे? तो ये थोड़ा सोचने वाली बात है कि आज क्या कारण है कि ये सिचुएशन आई है.''
अब सब चुप्पी साधे रहते हैं
इससे पहले भी विवेक बॉलीवुड के होते बुरे हश्र पर बात कर चुके हैं. विवेक ने कहा था कि- ''इंडस्ट्री का यह हश्र होता जा रहा है. लेकिन गलती भी तो हमारी ही है. ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में अलग आइडियोलॉजी वाले लोगों ने साथ काम नहीं किया है. पहले तो जेपी दत्ता और जावेद अख्तर जिनके वैचारिक मत कितने अलग थे लेकिन बॉर्डर में उन्होंने मिलकर गाना लिखा है न. यहां तो हमेशा ऐसा काम चलता रहा है, कभी कोई मतभेद नहीं हुआ. एक साथ चलने वाले लोगों ने राहें अलग कर ली हैं. इन्होंने 2014 के बाद जो कैंपेन चलाई है, उसके बाद से सबकुछ बदल गया है. अब तो हर चीज पर चुप्पी साधे रहते हैं. जाहिर सी बात है लोग तो नाराज होंगे ही.''
विवेक अग्निहोत्री मानते हैं कि उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स एक ऑनेस्ट फिल्म थी. इसलिए बावजूद बायकॉट ट्रेंड के उसने अच्छी कमाई की. विवेक ने कहा- बहिष्कार बहुत फिल्मों का होता है. कश्मीर फाइल्स का पूरे बॉलीवुड ने, क्रिटिक्स ने, मीडिया ने, एग्जीबिटर्स ने, सब ने ही बायकॉट किया था. लेकिन अगर आपकी फिल्म ओनेस्ट है तो दुनिया की कोई ताकत उसे रोक नहीं सकती है.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.